cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025: देवघर निगम ने कसी कमर, बेहतर रैंकिंग का लक्ष्य

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Deoghar-Muncipal-Corporation-1769428431079_m.webp



जागरण संवाददाता, देवघर। देवघर नगर निगम ने एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 की तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर को स्वच्छ, सुंदर और सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और नागरिक सहभागिता को लेकर विशेष रणनीति तैयार करने में जुट गई है।
कचरा प्रबंधन पर फोकस

नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को नियमित और प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण (सेग्रिगेशन) को अनिवार्य रूप से लागू कराने के लिए सफाई मित्रों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी जागरूक किया जा रहा है।

कूड़ा निस्तारण प्लांट में कचरे के वैज्ञानिक निपटान, कंपोस्ट और रि-साइक्लेबल सामग्री के समुचित उपयोग पर निगरानी भी बढ़ाई जाएगी।
सार्वजनिक स्थलों की होगी सफाई तेज

शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नालियों की नियमित सफाई, अतिक्रमण हटाने और खुले में कचरा फेंकने पर रोक लगाने के लिए भी कार्रवाई भी जाएगी।
निगरानी और निरीक्षण बढ़ा

नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा सफाई व्यवस्था की नियमित समीक्षा और औचक निरीक्षण किया जाएगा। सफाई में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी या कर्मियों पर कार्रवाई के संकेत दिए गए है। ताकि सर्वेक्षण से पहले व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो सके।
जनभागीदारी पर जोर

स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए निगम द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। नागरिकों से घर और आसपास साफ रखने, कचरा निर्धारित स्थान पर ही देने और फीडबैक के माध्यम से सर्वेक्षण में भागीदारी निभाने की अपील भी विभिन्न माध्यमों से की जाएगी।
बेहतर रैंक प्राप्त करना है लक्ष्य


नगर निगम का लक्ष्य है कि सभी मानकों पर खरा उतरते हुए देवघर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर रैंक दिलाया जा सके। पिछले सर्वेक्षण के दौरान रही कमियों को चिह्नित कर दूर करने की दिशा में व्यापक कदम उठाया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन, सफाई मित्रों और आम जनता से सहयोग को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। -सतीश कुमार दास , नगर प्रबंधक
Pages: [1]
View full version: स्वच्छता सर्वेक्षण 2025: देवघर निगम ने कसी कमर, बेहतर रैंकिंग का लक्ष्य

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com