Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती के पूर्व पंजाबी मिठाई और जायकों से महकी संत की रसोई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/seer-1769428488773_m.webp

गुरु रविदास जयंती: वाराणसी में पंजाबी जायकों संग भव्य तैयारियां शुरू।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर में एक फरवरी को होने वाले जन्मोत्सव की तैयारी के लिए पंजाब और हरियाणा से काफी संख्या में सेवादार पहुंचकर जगह जगह तैयारियों में लगे हैं । जयंती की तैयारी देख रहे ट्रस्टी निरंजन चीमा ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को रहने खाने की समुचित व्यवस्था के लिए पंडाल का निर्माण चरण में है।

रविवार को लंगर की सेवा के लिए जुटे सेवादार और श्रद्धालुओं ने प्रसाद बनाना शुरू कर दिया है। बड़े लंगर के पास बनी संत रविदास की बड़ी रसोईयां में मिठाई के साथ शुरुआत हुई है। जिसके लिए पंजाब और हरियाणा से आए कारीगर मीठी बुनिया और मट्ठी के साथ ही नाश्ते बना रहे हैं। लंगर के लिए ट्रकों में भर-भर कर अनाज, तेल-घी और मसाले आ गए हैं। हरी सब्जियां आपसपास के रमना, बनपुरवां के किसानों से मंदिर प्रबंधन के लोग खेत सहित खरीद लिए हैं जिससे किसान भी काफी खुश रहते हैं।

सत्संग के लिए जर्मन हैंगर पंडाल ,सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की निगरानी

जयंती में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और एनआरआई भक्तों के लिए जर्मन हैंगर पर सत्संग पंडाल पार्क में बनाया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर से लेकर पंडाल तक करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां पहले से ही मंदिर प्रबंधन ने 100 कैमरे लगाए हैं।

लंगर परिसर और रिहायशी पंडाल में जाने वाले मुख्य द्वार पर सेवादार मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे हैं। यहां मेले के लिए अस्थाई चौकी का भी निर्माण किया गया है जहां सादे में भी सुरक्षाकर्मी भीड़भाड़ में संदिग्धों पर निगरानी करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गई हैं।
Pages: [1]
View full version: संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती के पूर्व पंजाबी मिठाई और जायकों से महकी संत की रसोई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com