deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

देवरिया में टप्पेबाजी और छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपित गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/C-206-1-GKP1059-502550-1769428808889-1769428835328_m.webp

टप्पेबाजी व छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।



जागरण संवाददाता, देवरिया। छिनैती व टप्पेबाजी से परेशान पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई। भलुअनी, बरहज, सलेमपुर व खुखुंदू पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। जिसमें लंबे समय से कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपितों की लंबे समय से तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को भलुअनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली।

चारो आरोपितों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। उनके विरुद्ध कई थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने चारो आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया।

शनिवार की शाम को थाना भलुअनी पुलिस, भलुअनी कस्बे में वाहन चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर ने दो टप्पेबाजी व छिनैती करने वाले आरोपितों के आने के बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली के पुरवा चौराहा के रहने वाले मनीष डोम पुत्र मनोज उर्फ नाटे व कृष्णा डोम पुत्र जितेंद्र डोम को भलुअनी से करौंदी जाने वाले मार्ग पर स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के पास से पुलिस ने छिनैती व टप्पेबाजी के कुल दस हजार पचास रुपये व उनके घर से कुल तेरह हजार पांच सौ रुपये बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर व खुखुंदू की संयुक्त पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास के रहने वाले रोहित उर्फ टिमल पुत्र गुड्डू कुमार डोम व जितेंद्र पुत्र स्व. महेंद्र डोम को कांशीराम आवास के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से कुल आठ हजार रुपये बरामद किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भलुअनी प्रदीप कुमार पांडेय, उप निरीक्षक ज्योति, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अरविंद यादव, विनोद यादव, उप निरीक्षक बरहज सर्वेश सिंह, उप निरीक्षक सलेमपुर कोतवाली अखिलेश कुमार, उप निरीक्षक खुखुंदू आशीष मिश्र शामिल रहे।
ऐसे करते हैं टप्पेबाजी व छिनैती

पुलिस के मुताबिक आरोपित मनीष डोम व कृष्णा डोम अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद के थाना क्षेत्र भलुअनी, बरहज, खुखुंदू व सलेमपुर के कस्बो में नोट की गड्डी का बंडल एक कपड़े में बांधकर महिला व पुरुष के सामने गिरा देते हैं। उन्हीं लोगो के सामने उठा भी लेते हैं।

उनको हिस्सा बांटने का लालच देकर अपनी बातों में उलझाकर अपना पहना हुआ डुप्लीकेट चेन, अंगूठी महिला या पुरुष के सामने उतारते हैं और कहते हैं कि जमाना बहुत खराब है, चोर उचक्के छीन लेंगे। सामने वाले महिला व पुरुष से उनके पहने हुए जेवर उतरवाकर एक कागज में रखवाते है।

उसी दौरान सभी अभियुक्तगण पहले से बनाए योजना के अनुसार इकठ्ठा हो जाते हैं। आपस में शोर गुल करके सबको उलझाकर महिला व पुरुष के जेवरों को बदलकर मौके से फरार हो जाते हैं।
इन स्थानों पर दे चुके हैं घटनाओं को अंजाम

पुलिस को आरोपितों ने बताया कि पिछले वर्ष के माह अक्टूबर में बरहज बस स्टैंड के पास से महिला का बैग छीनकर भाग गए थे। माह नवंबर में योजना बनाकर खुखुंदू कस्बा के सेंट्रल बैकं के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति रुपये निकालकर बाहर आया था उसको भी बहला-फुसलाकर झांसे व धोखे में लेकर नोट की गड्डी गिराकर करीब 25 हजार रुपये लेकर भाग गए थे।

ऐसे ही अलग-अलग तारीखों में थाना सलेमपुर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास व हरैया तिराहे के पास से दो अलग-अलग महिलाओं के साथ अगस्त माह में एक महिला की सोने की चैन व चौदह सौ रुपये मिलकर छीन लिए थे। हरैया तिराहे के पास महिला से सोने का चैन व दो हजार रुपये चुरा लिए थे।

बीते 12 जनवरी को आरोपित भलुअनी बाजार में एक महिला के सामने रुमाल में बंधे कागज का बंडल गिरा दिए और उस महिला को हिस्सा देने का लालच देकर बातों में उलझाकर उसके कान का जेवर व मंगलसूत्र निकलवाकर व पचीस सौ रुपये लेकर आपस में शोरगुल कर फरार हो गये थे।

इन मामलों में भलुअनी, खुखुंदू, सलेमपुर, बरहज थानों में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपितों पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
Pages: [1]
View full version: देवरिया में टप्पेबाजी और छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपित गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com