LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Mohanlal की 367वीं फिल्म पर लगी मुहर, रिपब्लिक डे पर साउथ सुपरस्टार ने किया एलान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/mohanlal-upcoming-movies-(1)-1769428156641_m.webp

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इस बीच मोहनलाल की एक नई बड़ी फिल्म का एलान हो गणतंत्र दिवस के मौके पर किया गया है। इस फिल्म का अनऑफिशियल टाइटल L367 रखा गया है। इस मूवी की घोषणा एक्टर ने सोशल मीडिया पर की है।

साथ ही मोहनलाल ने अपनी अगली फिल्म L367 का फर्स्ट लुक पोस्टर को भी शेयर किया है। इस मूवी के डायरेक्शन की कमान विष्णु मोहन के हाथों में जो, साउथ सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशकों में से एक हैं।
नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर संग मोहनलाल की अगली फिल्म

रिपब्लिक डे के खास मौके पर मोहनलाल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अपकमिंग फिल्म L367 का आधिकारिक एलान किया है। दरअसल इस मूवी को फिल्म वर्किंग टाइटल L367 इसलिए दिया गया है, क्योंकि ये मलयालम सुपरस्टार के करियर की 367वीं फिल्म है। मोहनलाल ने एक्स ट्वीट में मूवी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है-

यह भी पढ़ें- Patriot: मोहनलाल-ममूटी की फिल्म से Nayanthara का फर्स्ट लुक आउट, क्या है पॉलिटिकल थ्रिलर की कहानी?

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/26/template/image/mohanlal-upcoming-movies-1769428956899.jpg

बड़ी खुशी के साथ बहुत मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मेरे अगले प्रोजेक्ट का नाम L367 है, जिसकी घोषणा मैं कर रहा हूं। इस रोमांचक प्रोजेक्ट के लिए मैंने डायरेक्टर विष्णु मोहन के साथ हाथ मिलाया है और उनके साथ काम करके बहुत खुश महसूस कर रहा हूं।


With immense joy, I announce my next project, #L367. I am truly delighted to collaborate with director Vishnu Mohan on this exciting venture, produced by Shri Gokulam Gopalan under the banner of Sree Gokulam Movies. Looking forward to this new chapter and seeking all your love,… pic.twitter.com/oCR7ZjKFqI — Mohanlal (@Mohanlal) January 26, 2026


इस मूवी का निर्माण गोकुलम गोपालन ने श्री गोकुलम मूवीज के बैनर तले किया गया है। मैं इस नए चैप्टर का और अधिक इंतजार नहीं कर सकता। मैं इस खूबसूरत सफर की शुरुआत में आप सभी का प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहता हूं।

इस तरह से मोहनलाल ने निर्देशक विष्णु मोहन के साथ अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है। मालूम हो कि विष्णु मोहन वही निर्देशक हैं, जिन्हें अपनी पहली फिल्म मेप्पडियन के लिए काफी सराहना मिली थी और उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था।
इस मूवी में दिखेगे मोहनलाल की झलक

L367की रिलीज से पहले मोहनलाल की झलक मलयालम सिनेमा के एक और दिग्गज ममूटी की अपकमिंग मूवी \“पैट्रियट\“ में दिखेगी। जिसकी रिलीज डेट की घोषणा थोड़ी देर पहले ममूटी की तरफ से की गई है। 23 अप्रैल 2026 को उनकी ये आने वाली सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल, Mammootty और मोहनलाल की \“पैट्रियट\“ इस दिन होगी रिलीज
Pages: [1]
View full version: Mohanlal की 367वीं फिल्म पर लगी मुहर, रिपब्लिक डे पर साउथ सुपरस्टार ने किया एलान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com