cy520520 Publish time 3 day(s) ago

अमेरिकी SEC समन के बीच अदाणी एनर्जी को बड़ा ऑर्डर, इस कंपनी के लिए मैनेज करेगी 70% रिन्यूएबल बिजली

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Gautam-Adani-1769434135770_m.webp

अमेरिकी SEC समन के बीच अदाणी एनर्जी को बड़ा ऑर्डर, इस कंपनी के लिए मैनेज करेगी 70% रिन्यूएबल बिजली



एजेंसी, नई दिल्ली| अमेरिकी SEC के समन और जांच की खबरों के बीच अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) को एक नई डील मिली है। कंपनी ने असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड (AIS) के साथ हाइब्रिड बिजली सप्लाई और एनर्जी मैनेजमेंट का समझौता किया है।

इस डील के तहत AESL का कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल (C&I) डिवीजन हर साल 15.50 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति मैनेज करेगा। यह बिजली AIS के हरियाणा (बावल), उत्तराखंड (रुड़की) और गुजरात (पाटन) स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को दी जाएगी। खास बात यह है कि कुल सप्लाई में से करीब 11 करोड़ यूनिट बिजली रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से आएगी।

इस व्यवस्था के बाद AIS के कुल एनर्जी मिक्स में रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी लगभग 30% से बढ़कर 70% हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि इससे न सिर्फ कार्बन उत्सर्जन घटेगा, बल्कि ऊर्जा लागत में स्थिरता और लंबी अवधि की एनर्जी सिक्योरिटी भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- गौतम अदाणी कभी दुनिया के दूसरे सबसे रईस थे, अब 30वें नंबर पर; साढ़े 3 साल में कैसे घटती गई दौलत? पूरी टाइमलाइन
हर साल कम होगा 72300 मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन

अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव से हर साल करीब 72,300 मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन कम होगा, जो 36 लाख से ज्यादा पेड़ लगाने के बराबर है। AESL इस प्रोजेक्ट में सप्लाई ऑप्टिमाइजेशन, भरोसेमंद बिजली उपलब्धता और लागत प्रबंधन सहित पूरी पावर वैल्यू चेन संभालेगा। इससे AIS अपनी मुख्य मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों पर ज्यादा फोकस कर सकेगी, जबकि ऊर्जा प्रबंधन विशेषज्ञों के हाथ में रहेगा।
Pages: [1]
View full version: अमेरिकी SEC समन के बीच अदाणी एनर्जी को बड़ा ऑर्डर, इस कंपनी के लिए मैनेज करेगी 70% रिन्यूएबल बिजली

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com