cy520520 Publish time 3 day(s) ago

मौत के सामान की तस्करी करने वाले 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचों का जखीरा बरामद; इंदौर से जुड़े तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Muzaffarnagar-news-1769434562135_m.webp



मुजफ्फरनगर। जनपद में मौत के सामान के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए थाना सिविल लाइंस पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पिस्टल व तमंचों का जखीरा बरामद हुआ। इंस्टाग्राम पर फायरिंग की वीडियो से पुलिस इस तस्कर गिरोह तक पहुंची और राजफाश किया। गिरोह के तार इंदौर से जुड़े है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि देर रात माल रोड पर अंबेडकर छात्रावास के सामने चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सरवट फाटक की ओर से बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार नहीं रुके और पीछे बैठे दो युवकों ने पुलिस पर तमंचों से फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें- UGC बिल ने सवर्णों को क्यों किया नाराज? 6 पॉइंट में समझें विरोध के मेन कारण

पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। भागने के प्रयास में बाइक फिसलकर गिर गई, जिसके बाद तीनों आरोपित पैदल भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर हर्ष त्यागी पुत्र दीपक त्यागी निवासी नार्थ सिविल लाइन साकेत, अर्जुन त्यागी पुत्र सुनील त्यागी निवासी गली नंबर-06 ब्रह्मपुरी और अर्पित पाल पुत्र सुनील कुमार निवासी गोयल चांट वाली गली इन्दरा कालोनी थाना सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया।

एक पिस्टल, तीन तमंचे और आठ कारतूस, बाइक और बिना सिम का वीवो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया किआरोपित हर्ष त्यागी की इंस्टाग्राम आईडी शेरा ग्रुप पर हथियारों से फायरिंग के कई वीडियो प्रसारित हो चुके है। पूछताछ में अर्जुन और अर्पित ने बताया कि हर्ष त्यागी हथियार उपलब्ध कराता था, जिन्हें वह डिमांड के हिसाब से ऊंचे दामों पर बेचते थे।

यह भी पढ़ें- UGC बिल के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले में भी कही ये बात

इंदौर से मंगाए जाते थे हथियार

आरोपित हर्ष ने बताया कि वह रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल से हथियार खरीदता था, जो इंदौर से पिस्टल की स्मगलिंग करता है।पुलिस रिकार्ड के मुताबिक हर्ष त्यागी पर पहले से ही हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट समेत मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपद में चार मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Pages: [1]
View full version: मौत के सामान की तस्करी करने वाले 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचों का जखीरा बरामद; इंदौर से जुड़े तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com