LHC0088 Publish time 3 day(s) ago

पुरानी दिल्ली में बंद मकान से सड़ी लाश मिलने से हड़कंप, पत्नी की हो चुकी है मौत; अकेलेपन का शिकार था मृतक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Deadbody-1768594110202-1768666065637-1768666073233-1769434912517-1769434928671_m.webp

बंद मकान से एक व्यक्ति का सड़ चुका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में एक बंद मकान से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव से तेज बदबू आने पर आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हौज काजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला।
पत्नी की मौत के बाद रह रहे थे अकेले

मृतक की पहचान मनमोहन के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि शव करीब तीन दिन पुराना है। मृतक की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी थी, जिसके बाद से वह अकेले ही जीवन व्यतीत कर रहे थे। पड़ोसियों का कहना है कि मनमोहन शराब पीने के आदी थे और पिछले कुछ दिनों से उन्हें इलाके में नहीं देखा गया था।
मौत के कारणों का पता लगा रही पुलिस

पुलिस के अनुसार, शव मिलने की सूचना पर क्राइम टीम और फाेरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने घर के अंदर से कुछ सामान भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक तौर पर किसी बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
पड़ोसियों से की जा रही पूछताछ

हौज काजी थाना पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली Zoo में वन्यजीवों की मौत और लापरवाही पर उठे गंभीर सवाल, उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज
Pages: [1]
View full version: पुरानी दिल्ली में बंद मकान से सड़ी लाश मिलने से हड़कंप, पत्नी की हो चुकी है मौत; अकेलेपन का शिकार था मृतक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com