रायबरेली हत्या पर खरगे-राहुल का संयुक्त बया ...
हरिओम वाल्मीकि की हत्या पर कांग्रेस का आक्रोश, कहा- संविधान और मानवता पर हमला
[*]दलितों पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, मॉब लिंचिंग पर जताई चिंता
[*]राहुल और खरगे बोले- हरिओम की हत्या हमारी सामूहिक नैतिकता पर गहरा प्रश्न
[*]कांग्रेस का संदेश- अम्बेडकर और गांधी के भारत में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की निर्मम हत्या की घटना की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कड़ी निंदा करते हुए इसे समाज पर कलंक करार दिया है।
दलितों के खिलाफ अपराध को बताया घोर अपराध
श्री खरगे और श्री गांधी ने यहां एक संयुक्त बयान में कहा कि रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम और क्रूर हत्या की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा, “ हमारे देश में एक संविधान है, जो हर इंसान को समानता देता है। एक कानून है, जो हर नागरिक की सुरक्षा, उसके अधिकार और उसकी अभिव्यक्ति को समान दर्जा देता है।”
उन्होंने कहा कि रायबरेली में जो हुआ, वह एक घोर अपराध है। दलित समुदाय के प्रति अपराध है और इस देश और समाज पर कलंक है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में दलित, अल्पसंख्यक और ग़रीब के खिलाफ अपराधों की घटनायें बहुत ज़्यादा बढ़ चुकी हैं। यह हिंसा सबसे अधिक उन्हीं पर होती है, जो वंचित हैं, बहुजन हैं, जिनकी न पर्याप्त हिस्सेदारी है, न प्रतिनिधित्व है।
रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम और क्रूर हत्या की कांग्रेस पार्टी कड़ी से कड़ी निंदा करती है।
हमारा संयुक्त वक्तव्य —
हमारे देश में एक संविधान है, जो हर इंसान को समानता के भाव से पहचानता है। एक कानून है, जो हर नागरिक की सुरक्षा, उसके अधिकार और उसकी अभिव्यक्ति… pic.twitter.com/uY6DuLISdN
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 7, 2025
उन्होंने कहा, “ चाहे हाथरस और उन्नाव में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध हों, रायबरेली में हरिओम की हत्या या कुछ साल पहले रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला हो, मध्य प्रदेश में एक नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की अमानवीय घटना हो, ओडिशा और मध्य प्रदेश में दलितों की निर्मम पिटाई या फिर हरियाणा के पहलू खान और उत्तर प्रदेश के अख़लाक़ की हत्या, हर घटना हमारे समाज, प्रशासन और सत्ताधारी शक्तियों की बढ़ती हुई संवेदनहीनता का सबूत है।
भीड़ तंत्र और बुलडोज़र न्याय की प्रवृत्ति पर आलोचना
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2014 के बाद से मॉब लिंचिंग, बुलडोज़र अन्याय और भीड़ तंत्र जैसी प्रवृत्तियां हमारे समाज की भयावह पहचान बन चुकी हैं। हिंसा किसी भी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती, इसलिए हरिओम के साथ जो हुआ, वह हमारी सामूहिक नैतिकता पर गहरा प्रश्न है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के सपनों का भारत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘वैष्णव जन’ का भारत सामाजिक न्याय, समानता और संवेदना का भारत है, जिसमें ऐसे अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है। मानवता ही एकमात्र रास्ता है। कांग्रेस समाज के वंचित और कमजोर तबकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu
KhargeRahul GandhipoliticsCongress LeaderRae Bareli accidentmurder
Next Story
Pages:
[1]