deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

अमित शाह के दौरे से पहले सीतापुरा पहुंचे मुख ...


जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी, अमित शाह करेंगे उद्घाटन


[*]13 अक्टूबर को अमित शाह जयपुर में, कानून प्रदर्शनी की तैयारियों में जुटा प्रशासन
[*]सीतापुरा में कानून प्रदर्शनी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
जयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगामी जयपुर दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।   




मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, मंच एवं तकनीकी सेटअप, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और अतिथि प्रोटोकॉल की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं संपूर्ण समन्वय और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं।
सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में अमित शाह नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसमें प्रदेशभर से अधिकारी और कानूनविद शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह कार्यक्रम जनता के लिए कानून और न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने का अवसर है, इसलिए सभी व्यवस्थाओं में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए।




बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री सीतापुरा स्थित जेईसीसी में नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
डीजी सिविल राइट मालिनी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा है। उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानूनों को लागू हुए एक साल हो गया है।
इन कानूनों के प्रावधानों और आम आदमी को मिलने वाली राहत को उजागर करने के लिए केंद्रीय मंत्री 13 अक्टूबर को जेईसीसी सीतापुरा में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद, यह प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी।
इस आयोजन के माध्यम से, नए कानूनों के प्रावधानों और लाभों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रदर्शनों, प्रदर्शनों, पोस्टरों और दृश्य-श्रव्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



CM Bhajanlal Sharmapoliticsrajasthanamit shah









Next Story
Pages: [1]
View full version: अमित शाह के दौरे से पहले सीतापुरा पहुंचे मुख ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com