cy520520 Publish time 2025-9-22 09:04:05

'Asia Cup और ICC जहन्नुम में जाए': पाकिस्तान ...

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के 10वें मैच से पहले जबरदस्‍त ड्रामा देखने को मिला था। 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के गलियारों में जो कुछ हुआ, अब उसका भांडा फूट गया है। दरअसल, पाकिस्‍तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से बायकॉट का मन बना लिया था। इसका कारण रविवार था कि रविवार को भारतीय टीम ने जीत के बार पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स से हाथ नहीं मिला था।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें





मैच के बायकॉट का बना लिया था मन

इससे नाराज पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की बात कही और मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी। पाकिस्तान और यूएई मैच से पहले यह ड्रामा तब चरम पर पहुंच गया। खिलाड़ी स्‍टेडियम जाने के लिए होटल से ही नहीं निकले। पाकिस्तान के मैच से हटने की चर्चा होने लगी। बाद में पीसीबी ने मैच खेलने का फैसला लिया। ऐसे में मैच तय समय से 1 घंटे देरी से शुरू हुआ।



पूर्व पीसीबी अध्‍यक्ष ने किए खुलासे

पीसीबी के पूर्व अध्‍यक्ष नजम सेठी ने इस पूरे मामले पर बड़े खुलासे किए हैं। उन्‍होंने समा टीवी पर कहा, "फैसला पहले ही हो चुका था। उस फैसले से निकलना आसान काम नहीं था। माहौल ऐसा था कि जनता के दबाव में हम बहिष्कार करते हैं। एशिया कप जाए जहन्नुम में, आईसीसी जाए जहन्नुम में।"

उन्‍होंने कहा, "मेरा रवैया हमेशा से यही रहा है कि आपको कानूनी सीमाओं के भीतर रहना चाहिए और इंटरनेशन क्षेत्र नहीं छोड़ना चाहिए। जैसे इलेक्‍शन जैसी भी हो लड़नी चाहिए। बायकॉट नहीं करना चाहिए। जब ​​मुझे बुलाया गया तो मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा, 'मत ​​जाओ, उनको सपोर्ट मत करो।' मैं मोहसिन नकवी को सपोर्ट करने नहीं गया था। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सपोर्ट करने गया था।"


पाकिस्‍तान को होता नुकसान

उन्‍होंने कहा, "अगर ये क्रिकेट बोर्ड आउट हो जाता तो पाकिस्‍तान की क्रिकेट को बहुत नुकसान होता। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) हम पर प्रतिबंध लगा सकती थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) हमें दंडित कर सकती थी, विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में खेलने से इनकार कर सकते थे, और हमें एसीसी के प्रसारण अधिकारों में 1.5 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता था। यह पीसीबी के लिए अस्तित्व का संकट होता।"


यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: पाकिस्‍तान को फिर धूल चटाएगी टीम इंडिया, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता
यह भी पढ़ें- IND vs PAK Playing 11: पाकिस्‍तान पर दूसरी 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' के लिए तैयार टीम इंडिया, महामुकाबले में 2 बदलाव जरूर करेंगे सूर्या
Pages: [1]
View full version: 'Asia Cup और ICC जहन्नुम में जाए': पाकिस्तान ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.