गुब्बारे देने से मना करने पर धारदार हथियार से किया हमला। इमेज : ग्रोक AI
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। हर्ष विहार इलाके में गुब्बारे देने से मना करना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। युवकों को घायल करने के बाद बदमाश उनसे गुब्बारे ले गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायल हालत में सरोज कुमार व इनके दोस्त अविनाश को पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। सरोज की शिकायत पर हर्ष विहार थाना ने धारदार हथियार से हमला करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सरोज कुमार अपने परिवार के साथ हर्ष विहार में रहते हैं। वह मंगलवार को अपने दोस्त अविनाश के साथ रामलीला देखकर घर लौट रहे थे। बच्चों के उन्होंने गुब्बारे खरीदे थे।
आरोप है कि रास्ते में शराब के नशे में बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और जबरन गुब्बारे मांगने लगे। दोनों युवकाें ने गुब्बारे देने से मना किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। युवकाें के हाथ, कमर, पेट पर वार किए।sultanpur-general,Gandhi Jayanti 2025,Sultanpur news,Mahatma Gandhi Sultanpur visit,Indian freedom movement,Kasturba Gandhi,1929-30 Sultanpur,Sita Kund Kesh Kutir,Jagram Dharamshala,Sultanpur history,Indian independence,Gandhi in Sultanpur,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,up latest news ,Uttar Pradesh news
पीड़ितों ने किसी तरह से मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हर्ष विहार थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में त्योहारों में घी के नाम पर \“जहर\“ बेचने की थी तैयारी, मिलावट देख उड़े पुलिस के होश, छह गिरफ्तार
 |