New Year 2026 Travel: थाईलैंड में ₹15000 में मनाएं शानदार न्यू ईयर पार्टी, इस विदेश की ट्रिप में आएगी मौज

deltin33 6 hour(s) ago views 607
  



नई दिल्ली। क्या आप भी नए साल 2026 का स्वागत विदेश में, वह भी समुद्र किनारे स्टाइल और ग्लैमर के साथ करना चाहते हैं। यदि हां तो तोथाईलैंड का फुकेत (Phuket) भारतीय पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण है। खास बात यह है कि यहां न्यूईयरसेलिब्रेशन हर बजट के हिसाब से उपलब्ध है। यहां किफायती बीच पार्टियों से लेकर अल्ट्रा-लग्जरी गाला डिनर और यॉट-स्टाइल अनुभव तक मिलता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यहां हम आपको फुकेत में न्यूईयरईव 2025 (31 दिसंबर) की प्रमुख पार्टियों और उनके खर्च के बारे में बता रहे हैं। यहां नीचे दी गई जानकारी फ्लाइट टिकट खर्च के बाद की  है।
New Year Budget Trip: ₹15,000 से कम में न्यूईयर पार्टी

आप कैच बीच क्लब, बैंगताओ बीच (Catch Beach Club, Bang Tao Beach) में लगभग ₹14,100 प्रति व्यक्ति के खर्च से न्यूईयर पार्टी का जश्न बना सकते हैं। इस बजट में आपको यहां पर बीचफ्रंटDJ पार्टी, लाइवपरफॉर्मेंस और मिडनाइटफायरवर्क्स का एक्सपीरियंस मिलेगा। एक्स्ट्रान्यूईयरडेब्रंच अलग से ₹11,000 के आसपास है। यह उन ट्रैवलर्स के लिए सही है जो कम बजट में हाई-एनर्जी बीच पार्टी चाहते हैं।
New Year Mid-Range Luxury Trip: ₹25,000 रुपये से शुरू

आपका बजट मिड लेवल का है तो आप थाईलैंड के द स्लेट, नाई यांग बीच (The Slate, Nai Yang Beach) में अपनी पार्टी कर सकते हैं। इसमें इंटरनेशनल बुफे, प्रीमियमड्रिंक्स, लाइव बैंड और पर्सनलफायरवर्क्स शामिल होगा। इसका खर्च लगभग ₹26,800 प्रति व्यक्ति होगा। इसकी थीमMoulin Rouge स्टाइल गाला होगी।  

वहीं ट्विनपाम्ससुरिन बीच ओरिएंटल स्पून (TwinpalmsSurin Beach) में जश्न मनाने का खर्च लगभग ₹42,400 प्रति व्यक्ति होगा। इसमें लॉब्स्टर, ऑयस्टर, कैवियार और ग्लोबलबुफे शामिल होगा।
42 हजार के बजट क्या विकल्प होगा

Bang Tao Beach पर स्थित The Lazy Coconut उन यात्रियों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो न्यूईयर का जश्न स्टाइल में मनाना चाहते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा औपचारिक माहौल नहीं चाहते। लगभग ₹42,400 प्रति व्यक्ति की लागत में यहां कैजुअल और barefoot वाइब के साथ बीच BBQ, रेगेम्यूजिक और बीचफायर का अनुभव मिलता है। यह विकल्प उन लोगों को खास तौर पर आकर्षित करता है जो प्रीमियमएक्सपीरियंस चाहते हैं, लेकिन अत्यधिक खर्च से बचना चाहते हैं।

वहीं, ₹45,000 से ₹60,000 के बजट में प्रीमियमरूफटॉप और सनसेटव्यू का अनुभव चाहने वालों के लिए SriPanwaका Baba Nest एक शानदार विकल्प है। करीब ₹47,700 प्रति व्यक्ति की कीमत में यह एक्सक्लूसिवरूफटॉपवेन्यू 360-डिग्री पैनोरमिकव्यू, सनसेटकॉकटेल्स और न्यूईयरकाउंटडाउन के दौरान फायरवर्क्स का यादगार नजारा पेश करता है। यह खास तौर पर कपल्स और छोटे ग्रुप्स के बीच लोकप्रिय है और इंस्टाग्राम-फ्रेंडलीलोकेशन के रूप में जाना जाता है।

नोट: कीमतें अनुमानित हैं और टैक्स/उपलब्धता के अनुसार बदल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- नया साल कहां मनाएं? IRCTC के हैं ये 4 अंडमान टूर पैकेज, कौन-सा सबसे बेहतर और सस्ता

यह भी पढ़ें: रेगिस्तान से आईलैंड तक घूमने का मौका, नए साल पर द्वारका-सोमनाथ के दर्शन भी; कितना आएगा खर्च?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.