Delhi-Agra Expressway Accident: मंगलवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच कई वाहनों की भिड़ंत के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई बसों में आग लग गई। पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी, जिससे एक्सप्रेसवे के व्यस्त मार्ग पर भारी दुर्घटना हुई।
पुलिस ने आगे बताया कि आपातकालीन सेवाओं के घटनास्थल पर पहुंचने तक कई बसें आग की लपटों में समा गई थी।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bmc-elections-first-since-shiv-sena-split-to-be-held-on-jan-15-in-maharashtra-congress-article-2311721.html]BMC Elections: महाराष्ट्र में होने जा रहा सियासी घमासान! 15 जनवरी को होंगे BMC समेत 29 नगर निगमों के चुनाव अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:53 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/policeman-killed-one-jem-terrorist-believed-injured-in-jammu-and-kashmir-udhampur-gunfight-article-2311630.html]Udhampur Gunfight: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद; एक आतंकी भी हुआ घायल अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:16 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/nagpur-gets-a-gift-of-development-ahead-of-the-elections-nitin-gadkari-lays-the-foundation-stone-and-inaugurates-projects-worth-rs-2980-crore-article-2311594.html]Nitin Gadkari projects: चुनाव से पहले नागपुर को विकास की सौगात, नितिन गडकरी ने 2,980 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 7:37 AM
SP ने दी जानकारी
मथुरा ग्रामीण के SP सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पहले तीन कारें आपस में टकराईं, जिसके बाद एक रोडवेज बस और 6 स्लीपर बसों समेत सात बसें उनसे टकरा गईं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सभी बसों में आग लग गई। फिलहाल, 11 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।
SP ने आगे बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। दमकल गाड़ियां, पुलिस दल और एम्बुलेंस तैनात कर दी गई हैं और प्रभावित क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।
#WATCH | Mathura, UP | SP Mathura Rural, Suresh Chandra Rawat says, “... The accident took place at Milestone 127 on the Agra-Noida lane of the expressway. There was a collision of three cars, after which seven buses collided with them, of which 1 is a roadway bus, and the other… https://t.co/fcMTyQjWBk pic.twitter.com/0J825j32SN — ANI (@ANI) December 16, 2025
NCR एक्सप्रेसवे पर एक दिन पहले हुई थी दुर्घटना
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई यह भीषण दुर्घटना NCR के एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुई कई दुर्घटनाओं के एक दिन बाद हुई है, जिनमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
पहली बड़ी दुर्घटना नूह जिले के रानियाला पाटकपुर गांव के पास हुई, जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों सहित कम से कम 20 वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में अलवर के CISF इंस्पेक्टर हरीश कुमार (38) और जयपुर के खलील (45) की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
इसी एक्सप्रेसवे पर बनारसी गांव के पास सात से आठ वाहनों की एक और दुर्घटना की सूचना मिली, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। घासेड़ा गांव के पास दिल्ली-अलवर रोड पर एक अलग दुर्घटना में हरियाणा रोडवेज की एक बस और एक ट्रैक्टर शामिल थे, जिससे नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
फरीदाबाद में, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल गांव के पास एक फोर्ड एंडेवर ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे जयपुर के दो लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में सवार तीसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 20 वाहनों की टक्कर हुई
पुलिस ने बताया कि NCR के दूसरी तरफ, नोएडा के अत्तई गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 20 वाहनों की दो चेन दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक 24 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हुए।
घना कोहरा और कम विजिबिलिटी सभी दुर्घटनाओं के मुख्य कारण
NCR ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि घना कोहरा और शून्य के करीब विजिबिलिटी सभी दुर्घटनाओं में सामान्य कारण थे। उन्होंने वाहन चालकों से धीरे चलाने, लेन का पालन करने और कोहरे में एक्सप्रेसवे पर रुकने से बचने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari projects: चुनाव से पहले नागपुर को विकास की सौगात, नितिन गडकरी ने 2,980 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन |