cy520520 • 2025-12-18 01:47:32 • views 756
How to apply e-Passport: भारत ने अपने नागरिकों के लिए इंटरनेशनल यात्रा को अधिक सुरक्षित और आसान बनाने के लिए नया ई-पासपोर्ट लॉन्च किया है। इस एडवांस्ड हाई-टेक ई-पासपोर्ट में एक एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है। ये चिप पर्सनल और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है। इससे पासपोर्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। भारत सरकार ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (Passport Seva Programme) V2.0 के तहत ई-पासपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया है।
अब अगर आप नया पासपोर्ट बनवाते हैं या पुराने पासपोर्ट का रिन्यूअल करवाते हैं तो आपको e-Passport ही मिलने वाला है। हालांकि, रेगुलर पासपोर्ट रखने वाले यात्रियों पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्हें अभी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
सरकार ने 12 नवंबर की एक प्रेस रिलीज में कहा था, “विदेश मंत्रालय (MEA) अपने प्रमुख पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) के अपग्रेडेड वर्जन के सफल रोलआउट की घोषणा करते हुए खुश है। इस रोलआउट में भारत में नागरिकों और विदेशों में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP V2.0), ग्लोबल पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (GPSP V2.0) और ई-पासपोर्ट शामिल हैं।“
क्या है ई-पासपोर्ट (What is e-passport?)
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/google-pay-launches-co-branded-rupay-credit-card-with-axis-bank-enables-upi-based-credit-payments-with-instant-cashback-and-flexible-emi-options-2313651.html]गूगल पहली बार लाया क्रेडिट कार्ड, तुरंत मिलेगा कैशबैक-रिवॉर्ड; एक्सिस बैंक से है पार्टनरशिप अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 7:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/silver-rates-prediction-2026-silver-price-will-hike-in-year-2026-check-what-expert-are-saying-2313634.html]Silver Rate: साल 2025 में रिकॉर्ड तेजी के बाद 2026 में क्या रहेगा रुख? जानिये एक्सपर्ट की राय अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 6:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/rbi-reserve-bank-of-india-banned-nasik-bank-check-if-its-your-bank-2313588.html]RBI ने इस बैंक पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहक नहीं निकाल सकते पैसा, कहीं आपका तो नहीं है बैंक अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 6:01 PM
पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ई-पासपोर्ट एक हाइब्रिड पासपोर्ट है जो पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट दोनों को जोड़ता है। इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एक एंटीना पासपोर्ट के इनले (inlay) के रूप में एम्बेडेड होता है। इसमें पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिक डिटेल्स होती है। दिखने में ई-पासपोर्ट पुराने पासपोर्ट जैसा ही लगेगा। लेकिन इसके कवर पर अशोक स्तंभ के नीचे एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक चिप मिलेगी। यही चिप e-Passport को अधिक सेफ बनाती है। ई-पासपोर्ट को पासपोर्ट के फ्रंट कवर के नीचे छपे एक छोटे सुनहरे रंग के प्रतीक के रूप में देखा जा सकेगा।
ई-पासपोर्ट के क्या हैं फायदे? (e-Passport advantages)
ई-पासपोर्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पासपोर्ट धारक के डेटा की इंटेग्रिटी बनाए रखने की बेहतर क्षमता है। ई-पासपोर्ट में डेटा बुकलेट पर प्रिंटेड रूप में होता है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक चिप में डिजिटल रूप से साइन होता है, जिसे दुनिया भर में इमिग्रेशन अधिकारी सुरक्षित रूप से प्रमाणित कर सकते हैं। इससे पासपोर्ट को जालसाजी और नकली पासपोर्ट जैसी संभावित धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से बचाया जा सकता है। चिप इस पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ या नकली पासपोर्ट बनाना लगभग नामुमकिन बना देती है। इसमें इमिग्रेशन चेक भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा फास्ट हो जाता है।
आपके मौजूदा पासपोर्ट का क्या होगा?
पासपोर्ट सेवा ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि सरकार की तरफ से जारी किए गए सभी पासपोर्ट अपनी वैधता समाप्त होने की तारीख तक वैध रहेंगे। यानी जब तक कि वे खराब न हो जाएं या उनमें पेज खत्म न हो जाएं या उन्हें रिन्यू कराने का समय न हो फिलहाल पासपोर्ट धारकों को अपने पासपोर्ट बदलने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कोई संबंधित पासपोर्ट ऑफिस ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए टेक्निकली तैयार हो जाएगा। उस पासपोर्ट ऑफिस के तहत अप्लाई करने वाले नागरिकों को डिफॉल्ट रूप से चिप-इनेबल्ड वर्जन मिलेगा।
PSP V2.0 और विदेशों में मिशन के लिए ग्लोबल पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के तहत हर नया या रिन्यू किया गया पासपोर्ट डिफॉल्ट रूप से ई-पासपोर्ट के रूप में जारी किया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को अलग से फॉर्म भरने या अपग्रेडेड डॉक्यूमेंट चुनने की जरूरत नहीं है। यह बदलाव सभी पासपोर्ट केंद्रों और दूतावासों में ऑटोमैटिक है। अपडेटेड पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम V2.0 में एक रीडिजाइन की गई वेबसाइट और मोबाइल ऐप है।
ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?
नए ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस पहले वाले पासपोर्ट के प्रोसेस जैसा ही है। इसमें टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड अंदरूनी है। यूजर के सामने आने वाले एप्लीकेशन स्टेप्स में कोई बदलाव नहीं होता है। ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:-
स्टेप 1: ई-पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल https://passportindia.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर User Id बनाकर नए यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर करें। आपको अपने वर्तमान एड्रेस के आधार पर अपना सबसे पास का रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) चुनना होगा।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग-इन करें। फिर Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport को सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: अगर आप पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो Fresh पासपोर्ट और रिन्यूअल के लिए Re-issue ऑप्शन सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़कर भर दें।
स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करने के बाद View Saved/Submitted Applications सेक्शन में जाएं। फिर Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।
स्टेप 7: इसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करें। इतना करते ही आपको PSK या पोस्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट मिलेगी।
स्टेप 8: पेमेंट फाइनल होने के बाद अप्लाईकर्ता को एक रसीद मिलेगी। इसमें ARN नंबर और अपॉइंटमेंट डिटेल्स रहेगा। ये जानकारी SMS के जरिए आपको मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- China Mother Of All Dams: चीन के \“मदर ऑफ ऑल डैम्स\“ पर भारत की नजर, दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोपावर बांध को बताया जा रहा \“वॉटर बम\“ |
|