दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार तीन दिन से ‘गंभीर’ कैटेगरी (Severe Category) में बना हुआ है। इसके बाद दिल्ली सरकार ने कई नए सख्त कदमों की घोषणा की है, ताकि प्रदूषण को कुछ हद तक रोका जा सके। नए नियम गुरुवार से लागू होंगे
इन नए नियमों में ऑफिसों को हाइब्रिड मोड में काम करने, कंस्ट्रक्शन का सामान ढोने वाले वाहनों पर रोक, और वाहनों के लिए PUC सर्टिफिकेट अनिवार्य करना शामिल है। ये सारे कदम ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 के तहत लिए गए हैं।
ऑफिसों में 50% ‘वर्क फ्रॉम होम’ जरूरी
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kirti-azad-video-tmc-mp-kirti-azad-smoking-an-e-cigarette-in-parliament-bjp-shares-vaping-clip-article-2313733.html]संसद में ई-सिगरेट पी रहे थे कीर्ति आजाद? BJP ने शेयर की \“वेपिंग\“ करते TMC सांसद का वीडियो अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 10:30 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/goa-nightclub-fire-case-fireworks-allowed-inside-birch-by-romeo-lane-luthra-brothers-remanded-to-5-day-police-custody-article-2313715.html]Goa Nightclub Fire Case: \“नाइटक्लब में जानबूझकर आतिशबाजी की इजाजत दी\“; गोवा अग्निकांड मामले में लूथरा ब्रदर्स को 5 दिनों की पुलिस कस्टडी अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 9:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/now-book-general-train-ticket-anytime-anywhere-in-just-two-minutes-by-uts-mobile-app-article-2313704.html]लाइन में लगने का झंझट खत्म! अब कभी भी कहीं से बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, सिर्फ दो मिनट में अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 8:36 PM
राजधानी के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि अब से दिल्ली के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) पॉलिसी अपनानी होगी।
- सरकारी और निजी ऑफिसों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस आ सकेंगे, बाकी को घर से काम करना होगा।
- जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, सुरक्षा, दमकल, सफाई और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी टीमें इस नियम से बाहर रहेंगी।
- जो कर्मचारी ऑफिस आएंगे, उन्हें सख्त प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
श्रम मंत्रालय ने यह भी कहा है कि निर्माण कार्य पर लगी रोक से प्रभावित मजदूरों को ₹10,000 का मुआवजा मिलेगा। यह राशि तब तक दी जाएगी, जब तक GRAP-IV लागू रहेगा।
बिना PUC सर्टिफिकेट वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई
राजधानी में बढ़ते धुएं पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पेट्रोल पंपों को आदेश दिया है कि बिना वैध PUC सर्टिफिकेट वाले वाहनों को ईंधन (पेट्रोल/डीजल) न दिया जाए।
- PUC (Pollution Under Control) सर्टिफिकेट यह साबित करता है कि गाड़ी का धुआं तय सीमा के अंदर है।
- यह सर्टिफिकेट अधिकृत केंद्रों पर जांच के बाद जारी किया जाता है।
- दो और तीन पहिया वाहनों के लिए इसकी फीस ₹60, चार पहिया वाहनों के लिए ₹80 और डीजल वाहनों के लिए ₹100 है।
- यह सर्टिफिकेट BS-IV और BS-VI वाहनों के लिए 12 महीने तक मान्य होता है।
निर्माण सामग्री ढोने वाले ट्रकों पर रोक
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अब से निर्माण सामग्री लेकर आने वाले सभी ट्रक दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में अब सिर्फ BS-6 मानक वाले वाहन ही चलेंगे। सिरसा ने कहा, “मैं दिल्ली के बाहर से आने वालों से अपील करता हूं कि वे केवल BS-VI मानक वाले वाहन ही लाएं।“
BS-6 से नीचे वाली गाड़ियों पर बैन
दिल्ली सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि BS-6 से नीचे वाले सभी वाहन, खासकर जो दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें GRAP-3 या 4 के दौरान दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इन नियमों को लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें पेट्रोल पंपों और बॉर्डरों पर तैनात की जाएंगी।
दिल्ली में आ रहा है कारपूलिंग ऐप
प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार अपना खुद का कारपूलिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे एक ही दिशा में जाने वाले लोग एक वाहन में सफर साझा कर सकेंगे, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की संख्या और प्रदूषण दोनों कम होंगे।
\“जनवरी तक टोल-फ्री क्यों नहीं किया जाता?\“ प्रदूषण नियंत्रण के लिए SC ने दिल्ली के 9 प्लाजा बंद करने का दिया आदेश |