गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को डाउन हो गया। भारत और अमेरिका में हजारों यूजर्स के लिए कुछ समय तक Youtube काम नहीं कर रहा था। यह जानकारी आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के डेटा से सामने आई है।
Downdetector के अनुसार, भारत में शाम 6:51 बजे (IST) YouTube से जुड़ी शिकायतें सबसे ज्यादा दर्ज की गईं। इस दौरान करीब 3,855 यूजर्स ने ऐप और वेबसाइट इस्तेमाल करने में दिक्कत की शिकायत की।
डेटा से पता चलता है कि यूजर्स को YouTube में परेशानी शाम 5:00 बजे के आसपास से दिखने लगी थी। हालांकि, 7:06 बजे तक शिकायतों की संख्या घटकर 97 रह गई, यानी धीरे-धीरे सेवा सामान्य होने लगी।
कुल शिकायतों में 54% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन की समस्या थी। 35% यूजर्स को वेबसाइट से जुड़ी दिक्कतें आईं। 11% यूजर्स को वीडियो चलाने में परेशानी हुई
क्या अमेरिका में भी YouTube डाउन था?
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/technology/xiaomi-17-ultra-may-launch-in-china-this-month-will-get-triple-rear-camera-see-full-details-article-2315596.html]Xiaomi 17 Ultra इस महीने चीन में हो सकता है लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा, देखें पूरी डिटेल अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/technology/google-pixel-update-battery-drain-touch-bugs-and-content-access-issues-fixed-these-pixel-models-will-get-the-update-article-2315458.html]Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 3:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/technology/meta-mango-ai-model-will-arrive-in-2026-giving-google-gemini-nano-banana-a-run-for-its-money-article-2315283.html]2026 में आएगा Meta का Mango मॉडल, Google Gemini Nano Banana को देगा कड़ी टक्कर अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 1:05 PM
हां, अमेरिका में भी YouTube को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आईं। समाचार एजेंसी Reuters के अनुसार, सुबह 8:15 बजे (EDT) तक अमेरिका में 10,800 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं।
कुछ समय बाद, 8:27 बजे (EDT) तक शिकायतों की संख्या घटकर 7,600 से ज्यादा रह गई, जिससे संकेत मिला कि सेवा धीरे-धीरे बहाल हो रही है।
अमेरिका के अलावा कनाडा में 1,300 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। फिर ब्रिटेन (UK) में 3,000 से ज्यादा शिकायतें भी दर्ज की गईं।
हालांकि, न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस मामले पर YouTube की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई। यह भी बताया गया कि Downdetector का डेटा केवल उन्हीं शिकायतों पर आधारित होता है, जो यूजर्स खुद दर्ज करते हैं, इसलिए वास्तविक संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
2026 में आएगा Meta का Mango मॉडल, Google Gemini Nano Banana को देगा कड़ी टक्कर |