cy520520 • 2025-12-20 14:47:21 • views 973
Assam train collision: शनिवार सुबह असम में जंगली हाथियों के झुंड से टकराने के बाद राजधानी एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं। यह घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये 8 हाथियों का झुंड था, जिसमें से ज्यादातर मारे गए हैं।
वन अधिकारियों के मुताबिक, असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप इंजन और पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। वहीं, इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई। राहत कि बात यह है कि, किसी भी यात्री के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद, राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-to-address-1st-rally-in-bengal-today-after-sir-draft-roll-release-amid-sir-concerns-of-matuas-article-2315970.html]SIR के बाद बंगाल के नदिया में PM मोदी की रैली आज, \“मतुआ\“ समुदाय की नाराजगी और वोटर लिस्ट विवाद पर देंगे बड़ा संदेश अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:13 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/imd-issues-orange-alert-in-several-states-including-delhi-and-uttar-pradesh-due-to-dense-fog-cold-wave-feared-in-these-states-article-2315967.html]IMD Orange Alert: IMD ने दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में घने कोहरे के चलते जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में जताई शीतलहर की आशंका अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 9:53 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/spicejet-passenger-alleges-assault-by-air-india-express-pilot-over-boarding-at-delhi-airport-airline-responds-article-2315953.html]IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की गुंडागर्दी, एयर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन ने पैसेंजर को \“अनपढ़\“ बोल पीटकर किया लहूलुहान अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 9:13 AM
रेल सेवाएं बाधित
सूत्रों के अनुसार, पटरी से उतरने और हाथियों के शरीर के अंगों के पटरियों पर बिखरने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।
प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से ट्रेन के अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों में भेजा गया। ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने पर, सभी यात्रियों को बैठाने के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, जिसके बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करेगी।
यह हादसा ऐसी जगह पर हुआ जो आधिकारिक हाथी कॉरिडोर नहीं है। लेकिन फिर जब लोको पायलट ने पटरी पर हाथियों के झुंड को देखा तो आपातकालीन ब्रेक लगाए। इसके बावजूद, हाथी ट्रेन की ओर दौड़े, जिससे टक्कर हुई और ट्रेन पटरी से उतर गई।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: सीएम योगी का बड़ा आरोप, बोले- कोडीन कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल |
|