AgustaWestland case: सात साल हिरासत में रहने के बाद, हेलिकॉप्टर डील घोटाले में क्रिश्चियन जेम्स को मिली जमानत

LHC0088 17 hour(s) ago views 427
राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्तावेस्टलैंड चॉपर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। हालांकि, वह सीबीआई मामले में अभी भी हिरासत में रहेगा। स्पेशल जज (CBI) संजय जिंदल ने CrPC की धारा 436A के तहत यह आदेश दिया। कोर्ट ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर मिशेल पर कोई दूसरा मामला न हो तो 21 दिसंबर को उसे रिहा कर दें। मिशेल ने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसने अधिकतम 7 साल की सजा पूरी कर ली है।





पिछले आदेश और बेल की स्थिति





सुप्रीम कोर्ट ने CBI मामले में उन्हें बेल दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेल दी। दोनों मामलों में 5-5 लाख रुपए के जमानत बॉन्ड और पासपोर्ट जमा करने की शर्त थी। लेकिन मिशेल ने बॉन्ड नहीं भरा और पासपोर्ट की वैधता खत्म हो गई। सीबीआई मामले में उनकी बेल अर्जी सोमवार को सुनवाई के लिए है।





मामला क्या है?





यह 3,600 करोड़ रुपए के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़ा है। वीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने का डील था। आरोप है कि बोली जीतने के लिए हेलीकॉप्टर की ऊंचाई सीमा कम कर दी गई। 200 करोड़ रुपए का रिश्वत दी गई। पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी भी आरोपी हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-first-gen-z-post-office-opened-at-iim-lucknowequipped-with-a-cafeteria-wi-fi-library-article-2316263.html]IIM Lucknow में खुला पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस, कैफेटिरिया, वाई-फाई और लाइब्रेरी से होगा लैस
अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:50 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-election-2026-what-did-prime-minister-narendra-modi-say-about-the-matua-community-amid-resentment-article-2316259.html]West Bengal Election: नाराजगी के बीच मतुआ समाज पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:47 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/former-tmc-leader-humayun-kabir-using-the-babri-masjid-issue-as-a-political-weapon-in-west-bengal-article-2316255.html]\“सिर्फ दान से काम नहीं चलेगा, वोट भी दें\“, क्या बाबरी मस्जिद को सियासी हथियार बना रहे हैं हुमायूं कबीर?
अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:36 PM



मिशेल की गिरफ्तारी कैसे हुई?





ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को 4 दिसंबर 2018 को दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया। फिर CBI ने गिरफ्तार किया। 22 दिसंबर को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए गिरफ्तार किया। सीबीआई ने 2013 में केस दर्ज किया था। ईडी ने भी अलग केस बनाया।





यह फैसला एक बड़े घोटाले में लंबे इंतजार के बाद राहत है, लेकिन सीबीआई केस अभी लंबित है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140029

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com