पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। साल के अंत से ही राज्य पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। लगातार जनसभाएं, रैलियां और राजनीतिक बयानबाज़ी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता एक के बाद एक बंगाल का दौरा कर रहे हैं।
शनिवार (20 दिसंबर) को नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री को नदिया जिले के मतुआगढ़ इलाका ताहेरपुर में एक जनसभा को संबोधित करना था। हालांकि, घने कोहरे की वजह से उनका हेलीकॉप्टर वहां नहीं उतर सका, जिसके चलते प्रधानमंत्री को वर्चुअल माध्यम से ही सभा को संबोधित करना पड़ा। उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से भाजपा को बहुमत देकर चुनाव जिताने की अपील की और साथ ही मौजूदा सरकार और TMC पर जमकर हमला किया।
प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह 30 और 31 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ सकते हैं। हालांकि, इस दौरे में किसी बड़ी जनसभा का कार्यक्रम नहीं है। बताया जा रहा है कि अमित शाह मुख्य रूप से संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे।
BJP सूत्रों का कहना है कि अमित शाह का यह दौरा पार्टी के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी बूथ स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर तक संगठन की स्थिति की समीक्षा करना चाहती है। इसी वजह से गृह मंत्री कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल पहले से ही काफी गर्म है। एक ओर BJP लगातार राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर TMC भी केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर हमलावर है। हाल के दिनों में बाबरी मस्जिद को लेकर भी राज्य की राजनीति में अच्छा खासा उबाल देखने को मिला है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-sonbhadra-azam-had-two-wives-then-made-pinky-into-afreen-kidnapped-a-tribal-girl-and-forcibly-married-her-article-2316306.html]दो पत्नियां पहले से, फिर पिंकी को बनाया आफरीन, आदिवासी लड़की का किडनैप, 12 साल बड़े आजम से जबरन कराई शादी अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 11:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/lionel-messi-kolkata-event-row-he-was-unhappy-with-being-touched-main-organiser-tells-sit-article-2316298.html]Messi Event Row: \“बार-बार छूने और गले लगाने से खुश नहीं थे मेसी...\“, SIT से बोले इवेंट के ऑर्गेनाइजर अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:41 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-lucknow-25-year-old-man-suicide-his-married-neighbor-and-her-husband-love-plotted-a-plot-for-property-article-2316296.html]प्यार, झांसा और बेवफाई! शादीशुदा पड़ोसन के चक्कर में 25 साल के लड़के ने दी जान, प्रॉपर्टी के लिए रचा पूरा खेल अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:21 PM
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे इस बात का संकेत देती है कि BJP इस बार बंगाल चुनाव को लेकर सतर्क है और कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। मतुआ समाज, सीमावर्ती इलाके, नागरिकता, घुसपैठ और विकास जैसे मुद्दों पर पार्टी फोकस कर रही है।
PM मोदी का दौरा और उसके बाद अमित शाह का दौरा यह साफ दिखाता है कि भाजपा चुनाव से पहले पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुकी है। बता दे कि आने वाले दिनों में BJP के और भी वरिष्ठ नेताओं के बंगाल दौरे हो सकते हैं। |