संकरी गलियों से लेकर हवाई दृश्य तक रोपवे की शहरी गतिशीलता में छलांग, स्विट्जरलैंड की राजदूत ने देखी पूरी परियोजना

deltin33 2 hour(s) ago views 614
  

स्विट्जरलैंड की राजदूत माया तिस्साफी ने देखी रोपवे परियोजना। जागरण  



जागरण संवाददाता, वाराणसी। दो दिनी दौरे पर बनारस पहुंची भारत और भूटान में स्विट्जरलैंड की राजदूत माया तिस्साफी ने देश के पहले शहरी परिवहन रोपवे प्रोजेक्ट की स्थिति देखी। उन्होंने परियोजना को ऐतिहासिक शहरी गतिशीलता प्रोजेक्ट बताते हुए इसकी सराहना की। कैंट रोपवे स्टेशन पर वह गोंडोला में बैठीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके बाद विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों का निरीक्षण किया। नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट की तरफ से निर्माण कार्य चल रहा। निर्माणाधीन स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान राजदूत ने कहा कि संकरी गलियों से लेकर हवाई दृश्य तक रोपवे शहरी गतिशीलता में साहसिक छलांग है।

यह भीड़भाड़ को कम करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। साथ ही शहर की आत्मा को संरक्षित करेगा। यह पहल यातायात को सुगम बनाएगी और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी और शहर के आध्यात्मिक स्वरूप को संरक्षित करने में सहायक होगी।

यह भी पढ़ें- वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी विक्रेताओं की अब नहीं चलेगी मनमानी, रेट बोर्ड लगाना अनिवार्य

इस दौरान एनएचएलएमएल की परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा, सलाहकार एनसी श्रीवास्तव, सहायक मनोज कुमार और विश्वसमुद्र कंपनी के परियोजना निदेशक एसएस राव ने राजदूत को परियोजना की प्रगति और तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया।

बताते चलें कि बनारस में बनने वाला यह रोपवे देश में अपनी तरह की पहली शहरी परिवहन परियोजना है, जिसके निर्माण में स्विट्जरलैंड की विशेषज्ञता शामिल है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
387314

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com