सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। मक्खनपुर में घुनपई के पास हाईवे पर 30 सितंबर की सुबह दो करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने 80 दिन में जांच पूरी कर आठ आरोपितों के विरुद्ध 1560 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस मामले में आगरा के दो सिपाहियों समेत आठ आरोपितों काे पुलिस ने जेल भेजा है। सरगना मुठभेड़ में मारा गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मक्खनपुर में 30 सितंबर की सुबह हुई थी वारदात, मुठभेड़ में मारा गया सरगना
घटना के पांचवें दिन चार अक्टूबर को पुलिस ने सरगना अलीगढ़ के नरेश सहित छह बदमाशों गिरफ्तार किया था। पांच अक्टूबर को रकम बरामदगी के लिए ले जाने के दौरान सरगना नरेश फरार हो गया था। दूसरे दिन वह मुठभेड़ में मारा गया। जांच में, मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह निवासी गांव खान आलमपुर थाना हरदुआगंज, अलीगढ और मुख्य आरक्षी मनोज कुमार निवासी नगला तुर्किया कस्बा व थाना मक्खनपुर भूमिका सामने आने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
दो सिपाही समेत आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा है जेल
इस मामले में पुलिस ने कुल 1.78 करोड़ रुपये, आईफोन, बाइक, तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो और फारच्यूनर कार बरामद की थी। मामले में विवेचक थानाध्यक्ष चमन कुमार शर्मा ने आठ आरोपितों के विरुद्ध शनिवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है। |