मेरठ में मेट्रो सेवा शुरू होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। एनसीआरटीसी ने तेजी से मेरठ मेट्रो स्टेशनों का निर्माण पूरा कर लिया है और जल्द ही मेरठवासियों को इसकी सुविधा का लाभ मिलने वाला है। शुरुआती चरण में मेरठ साउथ से ब्रह्मपुरी स्टेशन तक मेट्रो सेवा शुरू होगी, जिससे लोगों को शताब्दी नगर और आसपास के इलाकों तक आसान और तेज सफर का मौका मिलेगा। यह मेट्रो लाइन न केवल यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि दिल्ली और गाजियाबाद के लिए कनेक्टिविटी भी बेहतर बनाएगी। ब्रह्मपुरी स्टेशन खास तौर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
यहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। इस मेट्रो सेवा से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि शहर के ट्रैफिक और सड़क मार्ग पर भी भीड़ कम करने में मदद मिलेगी।
ब्रह्मपुरी स्टेशन की आधुनिक सुविधाएं
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-railways-passenger-fare-hike-2025-long-distance-travel-article-2316385.html]Indian Railway: जनरल से लेकर AC क्लास तक में सफर हुआ महंगा, किराया बढ़ा; देखिए लिस्ट अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 2:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-doctor-whose-hijab-cm-nitish-kumar-pulled-down-fails-to-join-duty-article-2316349.html]Hijab Incident: जिस डॉक्टर का नीतीश कुमार ने हटाया था \“नकाब\“, अभी तक ज्वाइन नहीं की ड्यूटी अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 11:02 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-railway-new-rule-mobile-ticket-hard-copy-required-article-2316342.html]Indian Railways: एक टिकट पर 7 यात्री! रेलवे ने सख्त किया नियम, जानें पूरा मामला अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 10:14 AM
ब्राह्मपुरी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 4 ट्रैक और 2 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। इसमें 2 ट्रैक मेरठ मेट्रो और 2 ट्रैक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नमो भारत के लिए हैं। स्टेशन पर सुरक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम और तकनीकी कमरे तैयार हैं। टिकट वेंडिंग मशीन (TVM) इंस्टॉल की जा चुकी है और बिजली आपूर्ति पूरी तरह सुचारू है। प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD) और दिशा सूचक बोर्ड भी लग चुके हैं ताकि यात्रियों को सही दिशा और प्लेटफॉर्म का सही पता चल सके।
यात्री सुविधा और पहुंच
स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर और मुख्य प्रवेश-निकास गेट बनाए गए हैं। इसके अलावा बाधा रहित प्रवेश-निकास के लिए सर्विस लेन भी बनाई गई है, जिससे यात्रियों को आसानी से आने-जाने में मदद मिलेगी। इस लेन पर गाड़ियों को रोके बिना यात्रियों को छोड़ सकते हैं। एनसीआरटीसी हर स्टेशन पर इसी तरह की सुविधा दे रही है ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक और सुरक्षित हो।
सेमी-हाई-स्पीड और मेट्रो का अनोखा अनुभव
मेरठ मेट्रो का आवाजाही देश में पहली बार सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नमो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा। मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक 23 किमी के सेक्शन में 13 स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी। नमो भारत ट्रेन 160 किमी/घंटा और मेरठ मेट्रो 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इस लाइन में मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ उत्तर, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं। इससे मेरठवासियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
Hijab Incident: जिस डॉक्टर कानीतीश कुमार ने हटाया था \“नकाब\“, अभी तक ज्वाइन नहीं की ड्यूटी |