जागरण संवाददाता, मैनपुरी। अन्नकूट पर्व ने इस बार सब्जियों के दामों में आग लगा दी। मंदिरों और घरों में अन्नकूट के भोग के लिए तरह-तरह की सब्जियों की मांग बढ़ी, जिसका असर सीधे बाजारों में देखने को मिला। अधिकांश सब्जियों के दामों में 20 से 40 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
दीपावली के दूसरे दिन से ही अन्नकूट पर्व की तैयारी में बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भिंडी, बैंगन, परवल, लौकी, अरबी, कद्दू और गोभी की सबसे अधिक मांग रही। रविवार तक जो सब्जियां 20 से 30 रुपये किलो में बिक रहीं थीं, वही अब 40 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्याज, टमाटर और हरी मिर्च के दामों में भी उछाल दर्ज किया गया। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस पर्व पर हर घर में भगवान श्रीकृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाया जाता है, जिसमें दर्जनों प्रकार की सब्जियां उपयोग होती हैं।
मांग अचानक बढ़ जाने से थोक मंडियों से माल महंगा मिला, जिसका असर फुटकर बाजारों पर पड़ा। ग्राहकों का कहना है कि त्योहारों पर महंगाई आम बात हो गई है। हर साल अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के मौके पर सब्जियों के दाम अचानक बढ़ जाते हैं। इस बार भी वही हाल रहा।
सब्जी दीपावली से पहले रेट (रुपये/किलो) दीपावली के बाद रेट (रुपये/किलो)
लौकी
20
40
टमाटर
30
50
फूलगोभी
80
120
पत्ता गोभी
40
60
सीताफल
20
40
अदरक
80
100
बैगन
30
50
खीरा
30
40
हरी प्याज
30
50
पालक
30
50
शिमला
120
150
धनिया
200
300
|