व्हाट्सएप पर भेजा चालान, क्लिक करते ही खाते से गायब हुए पांच लाख रुपये
/file/upload/2025/12/8903017529830485491.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। साइबर ठग ने आरटीओ चालान की एपीके फाइल वाट्सएप पर भेजकर युवक को पांच लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
श्याम नगर के चाणक्यपुरी निवासी गौरव सेठ के अनुसार बीती पांच दिसंबर की शाम उनके वाट्सएप पर एक अनजान नंबर से आरटीओ चालान के नाम से एपीके फाइल आई। इस फाइल को खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया।
उन्होंने अपना फोन आफ कर उसे दोबारा खोला तो उनके खाते से कई बार में पांच लाख रुपये निकलने के मैसेज आए। बैंक से जानकारी की तो पता चला कि नेट बैंकिंग से रकम निकाली गई है।
चकेरी के कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pages:
[1]