एटा में शादी का झांसा देकर महिला से संबंध, अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर ऐंठे रुपये
/file/upload/2026/01/5441601342956411545.jpgसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, एटा। थाना मिरहची क्षेत्र में एक युवक ने एक महिला को झांसे में लेकर उससे संबंध बना लिए और वीडियो काल पर बात करता रहा। इस दौरान उसने अश्लील फोटो भी खींच लिए और महिला के मायके के लोगों को भेज दिए। ब्लैकमेल करके पैसे भी ऐंठता रहा। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वीडियो कॉल करता था, उसी से फोटो बनाकर किए वायरल
एक महिला ने मिरहची पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रशांत ने उसे शादी का झांसा दिया था। इसके बाद उसने संबंध बना लिए। वह वीडियो कॉल करता था। इस दौरान उसने फोटो बनाकर उसके मायके में युवकों के पास भेज दिए। फोटो दिखाकर वह ब्लैकमेल करता रहा और महिला की मां से 20 हजार रुपये भी अपने खाते में डलवा लिए। इस मामले से तंग आकर महिला ने पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Pages:
[1]