सुलतानपुर में 32 कृषि बीज की दुकानों पर छापा, एक का लाइसेंस निलंबित; आठ के लिए गए नमूने
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/keetnashak-dava-1768325899300.jpgजागरण संवाददाता, सुलतानपुर। जांच अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को सभी तहसीलों में कृषि बीज की 32 दुकानों पर छापेमारी की।
दुकान बंद कर गायब रहने पर फसल सुरक्षा केंद्र कूरेभार का लाइसेंस निलंबित कर उनसे जवाब मांगा है। इस दौरान आठ दुकानों से कीटनाशक दवाओं के नमूने लिए गए।
उप कृषि निदेशक ने रामाश्रय यादव ने सदर, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने जयसिंहपुर व बल्दीराय, प्राविधिक सहायक तारेश्वर ने लंभुआ व कादीपुर तहसील में दुकानों पर छापेमारी की।
नियम का उल्लंघन करने पर वर्मा बीज भंडार महादेवपुर चौराहा और किसान सेवा केंद्र मोतिगरपुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
Pages:
[1]