Gold Silver Price: सोना-चांदी के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर, सर्राफा बाजार में सन्नाटा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Gold-Silver-Price-1768839131808.webpसोना-चांदी के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर, सर्राफा बाजार में सन्नाटा (AI Generated Image)
नलिनी रंजन, पटना। प्रदेश में सोना और चांदी के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। खासकर चांदी ने सोने की तुलना में कहीं तेज रफ्तार पकड़ी है। लगातार बढ़ती कीमतों का सीधा असर सर्राफा बाजार पर दिख रहा है। दुकानों में ग्राहकों की संख्या घट गई है, वहीं कारीगरों के सामने बेरोजगारी जैसी स्थिति बनती जा रही है।
हाल यह है कि ग्राहक न आने से कारीगरों को पुराने गहनों की मरम्मत (रिपेयरिंग) का काम भी मुश्किल से मिल पा रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 दिसंबर 2024 को 22 कैरेट सोना 7,140 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 87 हजार रुपये प्रति किलो थी। उस समय दोनों धातुओं पर तीन प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय थी।
इसके ठीक एक वर्ष बाद 19 जनवरी 2026 को सोना बढ़कर 13,450 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी 2,94,800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई। तीन प्रतिशत जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी की कीमत करीब तीन लाख रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गई है।
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार कीमतों में इस बेतहाशा वृद्धि के कारण आम ग्राहक खरीदारी से दूरी बना रहा है। शादी-विवाह और पारंपरिक अवसरों पर भी अब ग्राहक सीमित मात्रा में ही गहने बनवा रहे हैं। वहीं, चांदी के दामों में अचानक आई तेज उछाल ने छोटे कारोबारियों और कारीगरों की चिंता बढ़ा दी है।
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, उमेश टेकरीवाल, संजय भोंसले आदि कारोबारियों ने बताया कि यदि यही रुझान जारी रहा तो आने वाले महीनों में सर्राफा बाजार पर और नकारात्मक असर पड़ सकता है। ग्राहक, कारीगर और छोटे व्यापारी तीनों ही बढ़ती कीमतों से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
दिनांक सोना (रुपये/ग्राम) चांदी (रुपये/किलो)
28 दिसंबर 2024
7,140
87,000
31 जनवरी 2025
7,730
94,000
24 फरवरी 2025
8,100
97,000
31 मार्च 2025
8,490
1,02,000
22 अप्रैल 2025
9,300
97,000
08 मई 2025
9,150
94,000
14 जून 2025
9,320
1,07,000
23 जुलाई 2025
9,380
1,16,000
30 अगस्त 2025
9,670
1,20,000
26 सितंबर 2025
10,620
1,36,000
17 अक्टूबर 2025
12,250
1,86,000
29 नवंबर 2025
12,000
1,77,000
27 दिसंबर 2025
13,000
2,44,500
19 जनवरी 2026
13,450
2,94,800
Pages:
[1]