LHC0088 Publish time Yesterday 23:56

मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद बवाल, अस्पताल बना पुलिस छावनी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/23/article/image/Madhepura-News-(5)-1769107017321_m.webp



जागरण संवाददाता, मधेपुरा। जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की रात एक मरीज की मौत के जमकर बवाल हुआ। गुस्साए स्वजन ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की। जिसमें अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार भी चोटिल हो गए।

बवाल के बीच जुटे जूनियर डाक्टरों ने भी मृतक के स्वजन के साथ मारपीट की। घटना की सूचना पर सिंहेश्वर और मधेपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित किया।

मुरलीगंज के हरिपुर कला वार्ड संख्या छह निवासी सुनील यादव को गुरुवार की रात मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मरीज अचेत अवस्था में था। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजन उग्र हो गए और चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। चिकित्सकों व कर्मियों को लोगों ने पीट दिया।

स्थानीय लोगों और अन्य डाक्टरों के हस्तक्षेप से किसी तरह उन्हें बचाया गया। चिकित्सक का कहना है कि मरीज का ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा हुआ था और उसकी हालत गंभीर थी। वहीं स्वजन ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए मौत के लिए चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/Madhepura-News-1769106584580.jpg

घटना की जानकारी मिलते ही जूनियर डाक्टर भड़क उठे और मारपीट में शामिल एक युवक को पकड़कर उसकी भी पिटाई कर दी। स्थिति बेकाबू होने पर भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। घटना के बाद से आपातकालीन सेवा ठप हो गया है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद बवाल, अस्पताल बना पुलिस छावनी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com