LHC0088 • Yesterday 23:56 • views 562
जागरण संवाददाता, मधेपुरा। जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की रात एक मरीज की मौत के जमकर बवाल हुआ। गुस्साए स्वजन ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की। जिसमें अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार भी चोटिल हो गए।
बवाल के बीच जुटे जूनियर डाक्टरों ने भी मृतक के स्वजन के साथ मारपीट की। घटना की सूचना पर सिंहेश्वर और मधेपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित किया।
मुरलीगंज के हरिपुर कला वार्ड संख्या छह निवासी सुनील यादव को गुरुवार की रात मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मरीज अचेत अवस्था में था। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजन उग्र हो गए और चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। चिकित्सकों व कर्मियों को लोगों ने पीट दिया।
स्थानीय लोगों और अन्य डाक्टरों के हस्तक्षेप से किसी तरह उन्हें बचाया गया। चिकित्सक का कहना है कि मरीज का ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा हुआ था और उसकी हालत गंभीर थी। वहीं स्वजन ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए मौत के लिए चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराया।
घटना की जानकारी मिलते ही जूनियर डाक्टर भड़क उठे और मारपीट में शामिल एक युवक को पकड़कर उसकी भी पिटाई कर दी। स्थिति बेकाबू होने पर भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। घटना के बाद से आपातकालीन सेवा ठप हो गया है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|