deltin55 Publish time 4 day(s) ago

इंडिया डेली न्यूज चैनल से एक और विकेट गिरा!


               

हेमराज चौहान-


https://www.deltin51.com/url/picture/slot0496.jpeg




मैंने अपने 13 साल के मीडिया करियर में बहुत कम लोगों को अपनी बीट पर रमा हुआ देखा है. तुम उनमें से एक हो Praveen Mishra करीब एक साल तक तुम्हारे साथ खेल की खबरों को लेकर काम करने में मजा आया.





मैंने भी इस बहाने स्पोर्ट्स को दोबारा जिया. क्रिकेट में तो तुम्हारी पकड़ मज़बूत है ही लेकिन एक मेंटर के तौर पर सलाह दूंगा कि और खेलों पर भी ध्यान दो. मुझे भरोसा है कि मेहनत रंग लाएगी और कभी तुम उस मुकाम पर पहुंचोगे जिसे हासिल करना हर एक पत्रकार का सपना होता है.




https://www.bhadas4media.com/wp-content/uploads/2026/01/india-daily-768x1024.jpg




मैं तुम जैसे युवा लड़कों के बहाने इस फील्ड को थोड़ा बहुत जी लेता हूं. तुमने स्वास्थ्य को देखते हुए ब्रेक लेने का फैसला किया है वो बहुत साहसी फैसला है. क्योंकि खराब शरीर के साथ ज़्यादा दिनों तक काम नहीं किया जा सकता. मैं भुगत रहा हूं और उसके क्या नुक़सान होते हैं ये तुमने बहुत नज़दीक से देखा है. कह सकता हूं कि आज India Daily डिजिटल में बहुत बड़ा विकेट गिरा है. फ़रवरी में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले तुम्हारी कमी बहुत खलेगी. लेकिन जानता हूं अभी तुम्हें एक ठहराव की ज़रूरत है.





ईश्वर ने चाहा तो एक और पारी साथ खेलेंगे वो भी लंबी पार्टनरशिप वाली. तुम्हें रोहित शर्मा पसंद है तो दोस्त एक सलाह है कि उसकी तरह नेचुरल रहो बहुत सिक्स लगाओगे इस फील्ड में. बहुत भारी मन से ये पोस्ट लिख रहा हूं.




Pages: [1]
View full version: इंडिया डेली न्यूज चैनल से एक और विकेट गिरा!