Mukesh का ये गीत सुनकर आ जाएगी महबूब की याद, Manoj Kumar का रोमांटिक सॉन्ग 58 साल बाद भी नंबर-1_deltin51

deltin33 2025-10-1 02:36:43 views 1270
  दिग्गज बॉलीवुड सिंगर मुकेश (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mukesh फिल्मी दुनिया के वह गायक रहे, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज के दम पर दशकों तक सिनेप्रेमियों के दिलों को सुकून पहुंचाया। ये उनकी गायकी का जादू रहा, जिसकी बदौलत आज भी उनके द्वारा गाए गए बेहतरीन नगमों को सुना जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मुकेश के बेस्ट सॉन्ग्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मनोज कुमार और वहीदा रहमान पर फिल्माया गया एक आईकॉनिक रोमांटिक सॉन्ग शामिल है। जिसके मुकेश साहब ने सुरों की कोकिला लता मंगेशकर (Mukesh Lata Mangeshkar Iconic Song) के साथ मिलकर 58 साल पहले गाया था। आइए जानते हैं कि वह गीत कौन है और किस मूवी से ताल्लुक रखता है।


सिंगर मुकेश का बेस्ट सॉन्ग

1940 से लेकर 1976 तक मुकेश हिंदी सिनेमा में प्लेबैक सिंगर के तौर पर एक्टिव रहे। इस दौरान उन्होंने देवानंद, राज कपूर और मनोज कुमार जैसे बॉलीवुड सितारों को अपनी आवाज दी थी। ऐसा ही गीत साल 1967 में आई मनोज की ब्लॉकबस्टर फिल्म पत्थर के सनम (Patthar Ke Sanam) में मुकेश ने गाया था। गाने के बोल थे- महबूब मेरे तू है दुनिया... (Mehboob Mere) गायिका लता मंगेशकर संग मिलकर मुकेश ने इस रोमांटिक गाने में सुर छेड़े थे।  



  
फोटो क्रेडिट- फेसबुक

यह भी पढ़ें- Kishore Kumar का ये गाना सुनकर भर आएंगी आंखें, धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था फ्लॉप फिल्म का दर्द भरा गीतlucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Mission Shakti 5, government hospitals, health care,Uttar Pradesh news   



फिल्म का ये गीत मनोज कुमार (Manoj Kumar) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) पर फिल्माया गया था। पत्थर के सनम का ये सॉन्ग आज भी कल्ट माना जाता है। अगर आपके पास ओल्ड इज गोल्ड की प्लेलिस्ट है तो यकीनन तौर पर मुकेश और लता का ये गाना उसमें जरूर शामिल होगा। महबूब मेरे... गाने को दिग्गज संगीतकार की जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने मिलकर कंपोज किया गया था। जबकि मजरुह सुल्तानपुरी की कलम से इसके बोल निकले थे।  



  

पत्थर के सनम का ये गाना आज 5 दशक के बाद भी आसानी से सुनने को मिल जाता है। रोमांटिक गानों की फेहरिस्त में इसका नाम जरूर शामिल होता है। इसे सुनने के बाद यकीनन तौर पर आपको भी अपने महबूब की याद आ जाएगी। यही कारण है जो ये सॉन्ग हर किसी की फेवरेट बना हुआ है।  
मुकेश ने गाए इतने गाने

दरअसल सिंगर मुकेश फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता बनने आए थे। लेकिन कुछ मूवीज करने के बाद उनको इस बात का अंदाजा लग गया था कि एक्टिंग उनके लिए मुश्किल काम है। इसका बाद गायक के तौर पर उनकी किस्मत चमकी और 36 साल के सिंगिंग करियर में उन्होंने करीब 1000 से अधिक गाने गाए थे।



यह भी पढ़ें- जब मोहम्मद रफी संग Lata Mangeshkar ने लगाया था सुर, \“सॉन्ग ऑफ द ईयर\“ बन गया था राजेश खन्ना का ये गीत?

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.