वाराणसी कैंट से ही चलेगी बेगमपुरा एक्सप्रेस
जागरण संवाददाता, वाराणसी। जम्मू तवी को जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस कैंट रेलवे स्टेशन से ही चलेगी। इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने बलिया से चलाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। बेगमपुरा एक्सप्रेस को वाराणसी के बजाए बलिया से चलाने के निर्णय का रेलवे बोर्ड को भेजे गए पत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध किया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वाराणसी से मां वैष्णो देवी धाम जाने के लिए बेगमपुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस महत्वपूर्ण है। इस ट्रेन में पूरे वर्ष जबरदस्त ट्रैफिक रहता है। इसके बावजूद इस ट्रेन को वाराणसी के बजाए बलिया से चलाने का प्रस्ताव आया था। बेगमपुरा ही नहीं 14235/14236 बरेली-बनारस एक्सप्रेस भी गाजीपुर से चलाई जानी थी।CDS General Chauhan, indian army, center government, OPERATION SINDOOR, Indian army, surgical strike, Pahalgam Attack, Pahalgam, pakistan news, terrorist attack, India PoK airstrike 2025,
हालांकि, दोनों ही ट्रेनों के अप-डाउन में वाराणसी या फिर इसके आगे के स्टेशनों के समय में कोई फेरबदल नहीं किया गया था। इसके बावजूद लोगों में नाराजगी थी। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने कोई परिवर्तन नहीं किया है, जिससे उसे गाजीपुर से संचालित किए जाने का निर्णय अब भी बरकरार है। स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि एक नोटिफिकेशन बेगमपुरा को वाराणसी से ही चलाने का आया है। |