search
 Forgot password?
 Register now
search

Punjab News: ड्रोन से पाकिस्तान से मंगवाया हथियार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार_deltin51

LHC0088 2025-10-3 00:06:30 views 1019
  पाकिस्तान से अस्लहा मंगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर





जागरण संवाददाता, अमृतसर। ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से अस्लहा मंगवाकर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सीआईए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिससे पिस्टल, मैग्जीन, कारतूस व मोबाइल बरामद कर पुलिस ने अस्लहा एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एसपी (आई) रिपुतपन सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना खालड़ा के गांव राजोके निवासी कुछ युवक ड्रोन के माध्यम से अस्लहा मंगवाकर अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम करते हैं। हाल ही में इन लोगों ने अस्लहे की खेप मंगवाई है।



उक्त सूचना के आधार पर एएसआई विनोद कुमार पर आधारित पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी करके गुरसाहिब सिंह उर्फ साबू निवासी राजोके को काबू करते हुए 30 बोर पिस्टल समेत मैगजीन, दो कारतूस बरामद किए।

पड़ताल में आरोपित ने माना कि वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से पाक बैठे सम्गलरों से संपर्क बनाता था। उक्त पूछताछ के आधार पर साबू ने अपना मोबाइल भी बरामद करवाया। गुरुवार को उसे अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया गया है।shimla-common-man-issues,Himachal Pradesh News, Himachal Officer Transfer, Chief Secretary appointment, Himachal Panchayat Chunav, Himachal Administrative Reshuffle, officer transfers, Sanjay Gupta IAS, Sukhu government, Himachal Pradesh administration, SDM transfer, Himachal Pradesh Govt, CM Sukhvinder Singh Sukhu, ,Himachal Pradesh news   


पाक द्वारा भेजी 580 ग्राम हेरोइन व दो ड्रोन बरामद

बीओपी धर्मा पोस्ट के पास बीएसएफ ने एक टूटा हुआ ड्रोन व 580 ग्राम हेरोइन बरामद की। थाना खालड़ा में अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी रिपुतपन सिंह ने बताया कि खालड़ा सेक्टर में तैनात बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट सुलेश कुमार ने थाना खालड़ा की पुलिस को सूचित किया कि बुधवार की रात को ड्रोन की आहट महसूस करते ही बीएसएफ ने गोलियां चलाईं।



अगले दिन सुबह साढे सात बजे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। गांव डल निवासी चारण सिंह ने सूचित किया कि बीओपी धर्मा पोस्ट के पास वाले खेत में एक पैकेट पड़ा है। पीले रंग की टेप से लिपटे पैकेट से 580 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जबकि कुछ दूरी पर टूटा हुआ ड्रोन मिला।

एसपी ने बताया कि गांव दोदे निवासी किसान गुलबीर सिंह ने सूचना दी कि उसके खेत में ड्रोन पड़ा है। जिसको एएसआई सलविंदर सिंह ने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरु कर दी है।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com