search
 Forgot password?
 Register now
search

LPG Price Cut: जनवरी 2025 से लेकर अब तक कितना सस्ता हुआ आपका गैस सिलेंडर? आपके शहर में कब-कब हुई कितनी कटौती

Chikheang 2025-12-1 21:40:23 views 627
  



नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में बदलाव किए जाते हैं। पहली तारीख को गैस एजेंसी 14 और 19 किलो वाले सिलेंडर के दामों में बदलाव (LPG Price Cut) करती है। हालांकि ये देखा गया है कि ये बदलाव ज्यादातर 19 किलो वाले सिलेंडर में होते हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ये 19 किलो वाला सिलेंडर रेस्टोरेंट जैसे स्थानों में इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले जानते हैं कि जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग शहरों में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव कितना कम किया गया है?
दिल्ली में कितना कम हुआ दाम?
तारीखकीमत
1 जनवरी 20251804 रुपये
1 फरवरी 20251797 रुपये
1 मार्च 20251803 रुपये
1 अप्रैल 20251762 रुपये
1 मई 20251747.50 रुपये
1 जून 20251723.50 रुपये
1 जुलाई 20251665 रुपये
1 अगस्त 20251631 रुपये
1 सितंबर 20251580 रुपये
1 अक्टूबर 20251595.50 रुपये
1 नवंबर 20251590.50 रुपये

कोलकाता में कितनी कम हुई कीमत?
तारीखकीमत
1 जनवरी 20251911 रुपये
1 फरवरी 20251907 रुपये
1 मार्च 20251913 रुपये
1 अप्रैल 20251868 रुपये
1 मई 20251851.50 रुपये
1 जून 20251826 रुपये
1 जुलाई 20251769 रुपये
1 अगस्त 20251734 रुपये
1 सितंबर 20251684 रुपये
1 अक्टूबर 20251700.50 रुपये
1 नवंबर 20251694 रुपये

मुबंई में कितना कम हुआ दाम?
तारीखकीमत
1 जनवरी 20251756 रुपये
1 फरवरी 20251749.50 रुपये
1 मार्च 20251755.50 रुपये
1 अप्रैल 20251713.50 रुपये
1 मई 20251699 रुपये
1 जून 20251674.50 रुपये
1 जुलाई 20251616.50 रुपये
1 अगस्त 20251582.50 रुपये
1 सितंबर 20251531.50 रुपये
1 अक्टूबर 20251547 रुपये
1 नवंबर 20251542 रुपये

चेन्नई में कितना कम हुआ भाव
तारीखकीमत
1 जनवरी 20251966 रुपये
1 फरवरी 20251959.50 रुपये
1 मार्च 20251965 रुपये
1 अप्रैल 20251921.50 रुपये
1 मई 20251906 रुपये
1 जून 20251881 रुपये
1 जुलाई 20251823 रुपये
1 अगस्त 20251789 रुपये
1 सितंबर 20251738 रुपये
1 अक्टूबर 20251754 रुपये
1 नवंबर 20251750 रुपये


अब जानते हैं कि घरेलू सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर के भाव में कितना बदलाव आया है?
घरेलू सिलेंडर का दाम कितना बदला?

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू सिलेंडर का दाम अगस्त 2024 में लास्ट अपडेट हुआ है। 9 मार्च 2024 से ही अब तक सभी शहरों में 14 किलो वाले सिलेंडर का दाम एक ऐसा जैसा चल रहा है। इनमें कोई  बदलाव नहीं है।  
शहरआज की कीमत
दिल्ली₹853
कोलकाता₹879
मुंबई₹852.50
चेन्नई₹868.50


14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है।  

सोर्स- इंडियन ऑयल वेबसाइट
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953