search
 Forgot password?
 Register now
search

Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

Chikheang 2025-10-8 01:31:52 views 1284
सच्ची मोहब्बत शायरी (Sachi Mohabbat Shayari In Hindi) वह काव्यात्मक रूप है जो दिल की गहराई से निकलकर प्रेम की सच्चाई और शुद्धता को व्यक्त करती है। जब शब्दों से प्रेम की गहराई को व्यक्त करना मुश्किल हो जाता है, तो शायरी एक ऐसा माध्यम बन जाती है जिससे आप अपनी भावनाओं को खूबसूरती से बयां कर सकते हैं। विशेष रूप से “सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन” में वह ताजगी और प्रभाव होता है, जो किसी भी रिश्ते में प्यार को और भी गहरा और रोमांटिक बना देती है।

सच्ची मोहब्बत में ना कोई दिखावा होता है, ना कोई शर्त। यह एक एहसास है, जो दिल से दिल तक पहुंचता है। इस एहसास को शब्दों में ढालने के लिए शायरी का सहारा लिया जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी दो लाइन की शायरियाँ पेश कर रहे हैं, जो न केवल आपके दिल को छू लेंगी, बल्कि आपके प्रेम संबंधों में भी नयापन और गहराई का अहसास कराएंगी। इन शायरियों के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को अधिक सुंदर और प्रभावी तरीके से व्यक्त कर सकते हैं।

Sachi Mohabbat Shayari 2 Line को खासकर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपने दिल की गहरी भावनाओं को खूबसूरती से शब्दों में बदलना चाहते हैं। ये Shayari न केवल प्यार की कद्र करती है, बल्कि रिश्तों की महत्वपूर्णता और सच्चे प्रेम के प्रति समर्पण को भी उजागर करती है। इन शायरियों को आप अपने प्रियजन से साझा कर सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में प्यार और समझ का एक नया आयाम जुड़ सके।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Sachi Mohabbat Shayari In Hindi

  

रात को रात, सुबह को सुबह लिखते हो
यह कैसी मोहब्बत है तुम्हारी की
हर बात के गुनहगार तुम हमे लिखते हो।

मोहब्बत की उम्र नहीं होती…
ना ही दौर होता है…
मोहब्बत तो मोहब्बत है… जब होती है…
बेहिसाब होती है…!!

भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह
लो पर किसी से कभी झूठी मोहब्बत मत करना
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

  

ना निकाह है, ना फेरे हैं। ।
बस सच्ची मोहब्बत है इस लिए हम तेरे है।

रुह से रूह का रिश्ता बना लेते है,
चल सच्ची मोहब्बत कर लेते है।

साँस साँस पर नाम तेरा,
तुझ से की है मोहब्बत अब
जाने क्या होगा अंजाम मेरा।
Mohabbat shayari Hindi

एक फूल देना ही मोहब्बत नही है जनाब,
जिंदगी भर फूल की तरह रखना ही
मोहब्बत है।

  

शाम भी उदास होगी,,
रात भी उदास होगी,,
अगर तू मुझे छोड़ के गई
तो मेरी जिंदगी भी मुझसे नाराज होगी।

छुप कर देखते हैं वो हमे
क्या उन्हे हम से मोहब्बत हो गई है।
पहली मोहब्बत की शायरी

दूर रहकर भी तुझसे एक बात हो गई
तुमसे मिले बिना ही मोहब्बत बेपनाह हो गई…!

मोहब्बत अधूरी रही तो क्या हुआ,
हम ने तो मोहब्बत सच्ची की थी।

  

मन की आँखों को जब
तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन जैसे त्यौहार हो जाता है।
तेरी मोहब्बत शायरी

जो मंजिलो पे मिले तुम उनके हो गए
हमे तुम से मोहब्बत हुई पर तुम किसी और के हो गए।

तुम्हे भी बेहकाया जाएगा मेरी जान,
जब मजाने को हमारी मोहब्बत के बारे में मालूम होगा।

मर तो जाना है एक दिन,
पर उससे पहले मोहब्बत बेपनाह करनी है।

जहां पहुंच कर
मुसाफिर को राहत मिले,
उसे मोहब्बत कहते है।

तन्हा रोने से क्या होगा
किसी का होने से क्या होगा
मैं परेशान हूं मुझे एक बात समझाओ
फिर मोहब्बत होने से क्या होगा।

मोहब्बत में मुझे हर झूठ भी सच्चा लगेगा,,
उसे कुछ दिन मेरा कह दो ना,
मुझे अच्छा लगेगा…….

सुना है हुस्न मुहब्बत में बडा खिलता है,
आजकल तेरे हुस्न का भी खूब चर्चा है।

आप क्या बोलते बहुत आसान है
मोहब्बत करना….?
जनाब
हजारों भूतों से लड़ना पड़ता है
एक चुड़ैल के लिए

अब इश्क़ का भरम भी ना रक्खूं,
ये कैसी नाइंसाफी है,,
माना एकतरफा है
मेरी मोहब्बत,
तो क्यूं ना मैं अपनी खुशी जिंदा रक्खूं……..?

मै तो हाज़िर हूँ
मोहब्बत की सजा पाने को…
कोई आती ही नहीं मुझे पटाने को..
?

गम की परछाईयाँ,
यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मुहोब्बत!
तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां….!!!!
बेइंतहा मोहब्बत शायरी

  

जिससे मिल कर दिल को शुकून मिले
उसे मोहब्बत कहते है।

कुछ दिल की मजबूरियाँ थीं,
कुछ किस्मत के मारे थे,
अब भी किसी से मोहब्बत में बुरी तरह हारे थे।

फिदा हो जाऊँ तेरी
किस-किस अदा पर,
अदायें लाख तेरी,
बेताब दिल एक मेरा।

इतना सस्ता तो नहीं हूँ
कि यूँहीं बिक जाऊँ
है कोई शख्स मुहब्बत के एवज़ ले मुझको।

तलब मौत की करना गुनाह है।
ज़माने में यारों,
मरने का शौक है
तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।

मुझ को मालूम है
अंजाम-ए-मोहब्बत क्या है
एक दिन मौत की उम्मीद पे जीना होगा।

मोहब्बत में सर झुका था
मेरा ओर …
वो समझे मुझको गरज है उनकी…

कब्र पर मेरी ओ रोने आई
मोहब्बत हैं मुझसे कहने आई,,
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था
अब सो गया तो जगाने आई….!!!!

आज कल की मोहब्बत एक दौर हैं
आपके अलावा उनका एक और हैं

थोड़ी मोहब्बत तो
उसे भी हुई होगी ना मुझसे,,
आख़िर इतना वक्त सिर्फ दिल
तोड़ने के लिए कौन बर्बाद करता है…….!

घर बसा लेते हैं लोग
अपनी मोहब्बत छोड़कर,,
हर कोई दुनिया में
सलमान खान नहीं होता…….

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं
आते दोस्तों,
एक जान है
जबदिल चाहे माँग लेना

किस-किस से करोगे उम्मीद ए वफ़ा
यहां हर कोई मोहब्बत का सौदा करता है।
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fsachi-mohabbat-shayari%2F&linkname=Sachi%20Mohabbat%20Shayari%20In%20Hindi%20%E2%80%93%20%E0%A4%B8%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A4%A4%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%202%20%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fsachi-mohabbat-shayari%2F&linkname=Sachi%20Mohabbat%20Shayari%20In%20Hindi%20%E2%80%93%20%E0%A4%B8%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A4%A4%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%202%20%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8]
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com