search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार : प्रवीण खंड ...

deltin55 2025-10-8 13:25:36 views 978

विकास और विश्वास की जीत होगी बिहार में: भाजपा सांसद खंडेलवाल  


  • बिहार चुनाव पर खंडेलवाल का बयान: मोदी सरकार ही सही विकल्प
  • एनडीए को मिलेगा भारी बहुमत, बिहार में फिर चलेगा मोदी मैजिक: खंडेलवाल
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए दावा किया कि बिहार में फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।   




भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इसलिए यह निश्चित है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और चुनाव के बाद बिहार में विकास कार्य और भी तेजी से जारी रहेंगे।”  
आज ही के दिन, वर्ष 2001 में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह 25 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि एक व्यक्ति जिसने कुछ संकल्प लिए और एक तपस्वी की तरह पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया। चाहे उनकी भूमिका गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में रही हो या भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने इतिहास रचा है। आज भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।”  




उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का ‘स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का विचार देश को सशक्त बना रहा है। “आज हमारी अर्थव्यवस्था, हमारा व्यापार और हमारा सामाजिक सुरक्षा तंत्र पूरी तरह चाक-चौबंद है।”  
उत्तराखंड के राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है, जिससे सभी मदरसों के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होना अनिवार्य हो गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खंडेलवाल ने कहा, “यह कदम बहुत पहले उठाया जाना चाहिए था। शिक्षा में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सबको समान अवसर मिलना चाहिए, यही संवैधानिक अधिकार है। इस साहसिक कदम के लिए मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे।”  




दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा दीपावली पर ग्रीन पटाखों को लेकर दिए गए बयान पर खंडेलवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार दीपावली पर ग्रीन पटाखे जलाए जाएंगे और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार अपनी बात रखेगी। सुप्रीम कोर्ट की पर्यावरण संबंधी चिंताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। वास्तव में पटाखों के बिना दीपावली का त्योहार अधूरा लगता है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार है, इसलिए दिल्लीवासी दिल खोलकर दिवाली मनाएंगे।”






Deshbandhu



Praveen Khandelwalpoliticsdelhi newsPM ModiNDA leaders









Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133099