search
 Forgot password?
 Register now
search

गाजियाबाद में एक सप्ताह से गाड़ियों की फिटनेस बंद, RTO के चक्कर काट रहे वाहन स्वामी

deltin33 3 day(s) ago views 278
  

गुलधर स्थित प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केंद्र । सौ. विभाग



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले में व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया ठप होने से वाहन स्वामियों और चालकों की परेशानी बढ़ गई है। डासना स्थित निजी फिटनेस सेंटर पर पिछले एक सप्ताह से वाहनों की जांच नहीं हो पा रही है। इसके चलते वाहन स्वामियों को मजबूरी में दूसरे जिलों में जाकर अपने वाहनों की फिटनेस करानी पड़ रही है। इससे बिना वैध फिटनेस के वाहन संचालन को लेकर चालान का डर भी बना हुआ है।

डासना स्थित निजी फिटनेस सेंटर पर प्रतिदिन करीब 100 से अधिक व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच होती है। जिले में लगभग 65 हजार से अधिक व्यवसायिक वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से 28 हजार से अधिक वाहनों की फिटनेस अवधि समाप्त हो चुकी है। फिटनेस सेंटर बंद होने से इन वाहनों के स्वामियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कई वाहन स्वामी आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें पास के जिलों में जाकर फिटनेस कराने की सलाह दी जा रही है। शनिवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचे वाहन स्वामी रवि कुमार ने बताया कि उनकी बस का फिटनेस प्रमाणपत्र शनिवार तक ही वैध है।

बस को कविनगर स्थित रामलीला मैदान में चल रही राम कथा में लगाया गया है, लेकिन फिटनेस न होने के कारण बस का संचालन जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने बताया कि डासना फिटनेस सेंटर पर जांच बंद होने से उन्हें दूसरे जिले में फिटनेस कराने के लिए कहा गया है।

इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डासना स्थित निजी फिटनेस सेंटर का नवीनीकरण किया जा रहा है। निजी फिटनेस सेंटर में जल्द आधुनिक मशीनों और कंप्यूटर के माध्यम से वाहनों की फिटनेस जांच होगी। जांच का परिणाम वाहन स्वामी के मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वाहन की कमियों की जानकारी मिल सकेगी। नवीनीकरण कार्य पूरा होते ही फिटनेस प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521