search
 Forgot password?
 Register now
search

Travel Ideas: भारत में भी लिया जा सकता है हॉट एयर बैलून राइड का मजा, इन जगहों को करें एक्सप्लोर

deltin55 5 hour(s) ago views 6

               
कई लोग घूमने (Travel tips) के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज को करना बहुत पसंद करते हैं. उन्हें रिवर राफ्टिंग (Rafting in India), पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, माउंटेन बाइकिंग और ट्रैकिंग करने का बहुत शौक होता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि हर कोई इन एडवेंचर एक्टिविटीज को करने में सक्षम हो. हालांकि, ऐसे लोग दूसरे तरीकों से ट्रिप को और भी शानदार बना सकते हैं. हम बात कर रहे हैं हॉट एयर बैलून (hot air balloon ride) की सवारी की. ये बड़ों को ही हीं बच्चों को भी बहुत पसंद आती है. दरअसल, हवा में उड़ते हॉट एयर बैलून से खूबसूरत नजारों को देखने का मजा ही अलग है.




खास बात है कि भारत में भी कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां हॉट एयर बैलून की सवारी की जा सकती है. अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ इसकी सवारी का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो भारत की इन जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. जानें इन जगहों के बारे में





अपनी नेचुरली ब्यूटी के लिए फेमस महाराष्ट्र का लोनावाला हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए यात्रियों की फेवरेट डेस्टिनेशन बना हुआ है. मुंबई से 100 किलोमीटर दूर लोनावाला में आपको हॉट एयर बैलून की सवारी के दौरान हरियाली ही नहीं गिरते हुए झरनों की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी. कहते हैं कि यहां हॉट एयर बैलून की सवारी एक घंटे तक कराई जाती है और इसकी ऊंचाई करीब 4000 फीट तक रहती है. वयस्कों को यहां सवारी के लिए 1000 से 1200 रुपये देने पड़ते हैं.

        


भारत की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक गोवा में आप हॉट एयर बैलून की सवारी भी कर सकते हैं. कहते हैं कि हॉट एयर बैलून की सवारी के बिना गोवा की ट्रिप अधूरी मानी जाती है. इतना ही नहीं सवारी के दौरान आप समुद्र के ऊपर से शानदार नजारे देख पाएंगे. गोवा में इसे अक्टूबर से मार्च के बीच करना बेस्ट रहता है और इसके लिए यहां करीब 14000 रुपये लिए जाते हैं. इसकी अवधि करीब एक घंटा रहती है.



पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर में घूमने के अलावा आप हॉट एयर बैलून की सवारी का मजा भी ले सकते हैं. हॉट एयर बैलून को एंजॉय करने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं. जयपुर में आप हॉट एयर बैलून के जरिए खूबसूरत महल, ऐतिहासिक किलों और कई सुंदर झीलों के नजारों को देख सकते हैं. राजस्थान के पुष्कर में हॉट एयर बैलून की सवारी कराई जाती है. इसके लिए यहां बच्चों की सवारी से 6000 रुपये और बड़ों के लिए 12000 रुपये देने पड़ते हैं.



बेहतरीन ऐतिहासिक धरोहरों के लिए फेमस कर्नाटक के हम्पी में भी आप हॉट एयर बैलून की सवारी को एंजॉय कर सकते हैं. कहते हैं कि यहां करीब 500 मीटर की ऊंचाई तक हॉट एयर बैलून की सवारी कराई जाती है. इसके लिए 8000 से 12000 रुपये लिए जाते हैं और अवधि एक घंटे की रहती है.



ये भी पढ़ें- Travel Ideas: शिमला में घूमने के अलावा इन एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लिया जा सकता है मजा

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133213