मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आने वाले प्रियंक द्विवेदी ने एनडीटीवी जॉइन कर लिया है. प्रियंक इससे पहले खबरगांव में थे। आजतक और दैनिक भास्कर जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं.

आजतक और दैनिक भास्कर में प्रियंक डेटा स्टोरीज और एक्सप्लेनर पर काम किया करते थे. खबरगांव में भी रिसर्च बेस्ड स्टोरीज और डेटा स्टोरीज पर काम किया. प्रियंक को अब तक डिजिटल जर्नलिज्म में साढ़े 8 साल से ज्यादा का अनुभव है.
|