द लल्लनटॉप (The Lallantop) से वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार सिन्हा ने अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने लगभग पांच साल तक संगठन में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्य किया, जिसमें वे वेबसाइट संचालन, समाचार और खेल कवरेज की जिम्मेदारियों को संभालते थे।
सिन्हा ने पिछले महीने अपना इस्तीफ़ा पेश किया था, और पिछले सप्ताह उनका अंतिम कार्यदिवस रहा, जिसके साथ उन्होंने लल्लनटॉप से विदाई ले ली। उन्होंने कहा है कि वे मीडिया उद्योग से अलग होकर नई दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने अभी अपनी आगामी योजना के बारे में और विवरण साझा नहीं किया है।
बिहार के बेगूसराय के मूल निवासी संदीप कुमार सिन्हा के पास दस वर्ष से अधिक का मीडिया अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर डिजिटल से की थी और बाद में आज तक डिजिटल और NDTV डिजिटल में भी वरिष्ठ भूमिकाओं में कार्यरत रहे।
सिन्हा ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार से की है और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी डिग्री प्राप्त की है।

|