cy520520 • 2025-10-16 15:07:18 • views 1271
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम परशहर पूर्वी में बुधवार देर शाम हुई घटना
जागरण संवाददाता, धनघटा, संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम परशहर पूर्वी में बुधवार की देर रात घर दारू के नशे में पहुंचे कलयुगी बेटे ने 55 वर्षीय मां को डंडे व ईंट से कूच कर मौत के घाट उतार दिया। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह दारू पीने को लेकर बेटे का विरोध कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव निवासी 55 वर्षीय कबूतरा देवी पत्नी प्रेम निषाद दारू के नशे में घर पहुंचे बेटे टीमल को डांट फटकार रही थी। इसी बीच बेटे ने लकड़ी के एक टुकड़े से मां को बुरी तरह मारने लगा। इससे भी संतोष नहीं हुआ तो बेटे ने ईंट से कूंच कर मां को खून से लथपथ कर दिया। बेटे की पिटाई से मां कबूतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- संतकबीरनगर में चलती गाड़ी रोककर युवक को पीटा, मुंह में पिस्टल डाली; जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंचे सीओ धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय व प्रभारी निरीक्षक जेपीदुबे मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। प्रभारी निरीक्षक धनघटाजेपी दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। |
|