search

Muzaffarpur News: चौतरफा ट्रैफिक जाम, सबसे बड़ा स्पाट बना अघोरिया बाजार

cy520520 2025-12-16 01:37:56 views 1229
  

चौराहों पर आटो व ई-रिक्शा लगाने से जाम का रहता संकट। जागरण  



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।Muzaffarpur News : शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार को भीषण ट्रैफिक जाम रहा। शहर के इंट्री प्वाइंट कच्ची-पक्की, रामदयालु आरडीएस कालेज चौक, अघोरिया बाजार, कलमबाग, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, माड़ीपुर, जूरन छपरा समेत कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जाम में फंसे लोग गंतव्य तक जाने के लिए गली के रास्ते निकलने की कोशिश की, लेकिन गलियों में भी जाम का संकट बना था। इसके कारण लोग काफी परेशान रहे। जाम में फंसे लोग कराहते रहे।

अघोरिया बाजार से लेकर आरडीएस कालेज चौक तक जाम के कारण वाहनों की लाइन लगी थी। इसके कारण दोपहर में करीब दो घंटों तक इस मार्ग में यातायात ठहर गया। अघोरिया बाजार चौराहे पर आटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर वाहनों को रोककर रखा जाता है।

इसके कारण प्राय : जाम का सामना करना पड़ता है। जबकि चार-चार जवानों की वहां पर तैनाती है। फिर भी जवानों की आटो चालक सुनते नहीं है। न ही पदाधिकारियों की ओर से भी आटो व ई-रिक्शा चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

  

इसके अलावा कलमबाग चौक, मोतीझील, कल्याणी, हरिसभा, सरैयागंज टावर, माड़ीपुर, जूरन छपरा, अखाड़ाघाट समेत कई इलाकों में पूरे दिन से लेकर देर शाम तक भीषण ट्रैफिक जाम रहा। इसके कारण कई इलाकों में यातायात व्यवस्था धवस्त हो गया।

जाम में फंसे लाेग सिस्टम को कोस रहे थे। जाम का सबसे बड़ा कारण शहर के विभिन्न जगहों पर बेतरतीब तरीके से वाहन लगाने व दाहिना चढ़कर ओवरटेक करने के कारण था। इसके कारण जाम का संकट रहा।

शहरी क्षेत्र के अलावा कच्ची-पक्की, रामदयालु, गोबसरही, भगवानपुर, बैरिया समेत हाइवे के कई इलाकों में भी पूरे दिन भीषण ट्रैफिक जाम रहा। जाम के कारण वाहनों की कतार लगी थी। यातायात थाने की पुलिस के अलावा संबंधित थाने की पुलिस विभिन्न जगहों पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराने में लगे रहे। -
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737