सुबह के समय बाबा खड़गसिंह मार्ग पर छाया घना कोहरा। फोटो- हरीश कुमार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में जहरीली धुंध की परत छाई हुई है और ग्रेप चार की पाबंदियां लागू होने के बावजूद वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई ) 427 दर्ज किया गया है, हवा की गंभीर श्रेणी में रखा गया है। इससे पहले सोमवार शाम चार बजे औसत एक्यूआई 427 रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि कल से आज राजधानी के औसत एक्यूआई में कुछ सुधार हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के आसपास बना हुआ है। आनंद विहार में एक्यूआई 410, बवाना में 401, बुराड़ी में 377, चांदनी चौक में 383, आईटीओ में 401, जहांगीरपुरी में 428, मुंडका में 425, नजफगढ़ में 360 और नरेला में 387 रिकॉर्ड किया गया है, जो हवा की गंभीर श्रेणी आता है। इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में 437, ग्रेटर नोएडा में 447, गाजियाबाद में 444, गुरुग्राम में 345 और फरीदाबाद में एक्यूआई सबसे कम 211 दर्ज किया गया है।
#WATCH | Delhi | Visuals around Anand Vihar area as a thick layer of toxic smog engulfs the national capital.
AQI (Air Quality Index) around the area is 410, categorised as \“Severe\“, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).
CAQM (Commission for Air Quality… pic.twitter.com/nfEv4zwnkX — ANI (@ANI) December 16, 2025
IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
स्मॉग की मोटी चादर छाए रहने से सड़क के साथ हवाई यातायात भी प्रभावति हो रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट ने फ्लाइट में रुकावटों के बीच यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि फ्लाइट ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ डिपार्चर और अराइवल में रुकावटें बनी रह सकती हैं। सटीक और समय पर अपडेट के लिए सीधे अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। हमारे कर्मचारी यात्रियों की मदद करने और जरूरी सहायता देने के लिए सभी टर्मिनलों पर मौजूद हैं।
किस इलाके में कितना है एक्यूआई?
इलाका एक्यूआई वर्ग
आनंद विहार
410
गंभीर
बवाना
401
गंभीर
बुराड़ी
377
गंभीर
चांदनी चौक
383
गंभीर
आईटीओ
401
गंभीर
जहांगीरपुरी
428
गंभीर
मुंडका
425
गंभीर
नजफगढ़
360
गंभीर
नरेला
387
गंभीर
नोएडा
437
गंभीर
ग्रेटर नोएडा
447
गंभीर
गाजियाबाद
444
गंभीर
गुरुग्राम
345
बेहद खराब
फरीदाबाद
211
खराब
सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को \“अच्छा\“, 51 से 100 को \“संतोषजनक\“, 101 से 200 को \“मध्यम\“, 201 से 300 को \“खराब\“, 301 से 400 को \“बहुत खराब\“ और 401 से 500 को \“गंभीर\“ माना जाता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, आईक्यू एयर की रिपोर्ट; पाकिस्तान के दो शहर रैंकिंग में नीचे
यह भी पढ़ें- घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट; कड़ाके की ठंड का अभी भी इंंतजार |