प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की तेज हुई मुहिम में सोमवार को विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष निगरानी इकाई की अलग-अलग टीम ने निदेशक, गुणवता, अनुश्रवण उत्तर क्षेत्र, भवन निर्माण विभाग, दरभंगा के पद पर तैनात गजाधर मंडल, के ठिकानों पर छापेमारी की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गजाधर मंडल के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में केस संख्या-27/2025 पटना में दर्ज किया गया है। निदेशक पर आरोप है कि सेवा काल के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए और एक लोक सेवक होने के नाते उन्होंने अवैध रूप से और जान बूझकर विभिन्न श्रोतों से लगभग 2,82,61,000/- रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। जो आंकलन के बाद उनके ज्ञात कानूनी आय वाले स्रोतों काफी अधिक है।
सोमवार को विशेष न्यायाधीश, निगरानी, पटना की अदालत से जारी तलाशी वारंट के आधार पर भागलपुर और पटना में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में एक साथ तलाशी चल रही है। तलाशी के क्रम में नकदी, बेशकीमती भूखंडों, फ्लैट, बान्ड आदि से जुड़े दस्तावेज और ज्वैलरी आदि बरामद होने की बात निगरानी विभाग के सूत्रों ने दी है। देर शाम तक निगरानी अधिकारी मामले में विधिवत जानकारी देंगे। |