सुनील राज, पटना। आय से अधिक संपत्ति मामले में योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर अंसारुल हक के ठिकानों पर विजिलेंस ब्यूरो ने छापा मारा है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इनके दरभंगा जिला स्थित आवास एवं कार्यालय तथा मधुबनी जिला स्थित स्थायी आवास की तलाशी ली जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के चार तलाशी दल द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मो अंसारुल हक के जमलपुरा, नया टोला मस्जिद के नजदीक, पो०- लालबाग, जिला दरभंगा स्थित दो आवास एवं कार्यालय तथा हरिराहा, पंचायत लदनियों, परगना आलपुर, थाना अन्धरामंठ, जिला मधुबनी स्थित स्थायी आवास की तलाशी ली जा रही है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |