ओटीटी पर आ रही है मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर ओटीटी पर सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला जॉनर है। इस थीम पर बनी फिल्में और वेब सीरीज को ऑडियंस काफी पसंद करती है। इस आधार पर आज हम आपको ओटीटी की दुनिया की सबसे चर्चित एक मर्डर मिस्ट्री मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आईएमडीबी की तरफ से 7.2/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
5 साल बाद अब इस फिल्म की सीक्वल आ रहा है, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म के पार्ट 2 का जिक्र किया जा रहा है और ओटीटी पर इसे कब और कहां स्ट्रीम किया जाएगा।
ओटीटी पर आ रहा है इस मूवी का सीक्वल
जिस फिल्म के बारे में इस लेख में बात की जा रही है, उसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी एक ही परिवार के 6 सदस्यों की एक रात में रहस्यमयी तरीके से मौत होने से शुरू होगी। इस हत्याकांड का पता लगाने के लिए सूबे की पुलिस अलर्ट मोड पर आती है और केस की छानबीन करती है।
यह भी पढ़ें- 2025 में मलयालम सिनेमा का रहा दबदबा, 5 फिल्मों को मिली टॉप की IMDb रेटिंग, OTT पर देखें यहां
जिसके लिए पुलिस मरने वालों की फैमिली के कुछ सदस्यों से भी पूछताछ करती है। लेकिन बाद में पता लगता है कि इस मर्डर मिस्ट्री में ब्लैक मैजिक का एंगल भी मौजूद है, जिसके चलते ये पूरा परिवार एक बार में ही खत्म हो गया।
अब इसकी सच्चाई क्या है और इसके पीछे किसका हाथ है, उसका पता आपको अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रात अकेली है 2 (Raat Akeli Hai 2) को देखकर ही लगा पाएंगे, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
रात अकेली पार्ट 2 साल 2020 में रिलीज हुई इसी मूवी का सीक्वल है, लेकिन इस बार पुलिस ऑफिसर जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) बंसल मर्डर्स की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है। फिल्म नवाज के अलावा राधिका आप्टे, संजय कपूर, चित्रांगदा सिंह और रजत कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी रात अकेली है 2
ओटीटी फिल्म रात अकेली है 2 को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। गौर करें इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो 19 दिसंबर शुक्रवार को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Taskaree OTT Release: एयरपोर्ट पर तस्करों का सिरदर्द बने इमरान हाशिम, ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी नई सीरीज |
|