लोकसभा ने विपक्ष के हंगामे के बीच बृहस्पतिवार को ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी दे दी। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से विधेयक पर चर्चा का जवाब दिए जाने के बाद सदन ने इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक पारित होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजकर सात मिनट पर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
‘रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (विकसित भारत - जी राम जी) विधेयक, 2025’ पर बुधवार को आधी रात के बाद चर्चा पूरी हुई थी। चर्चा में 99 सदस्यों ने भाग लिया। यह प्रस्तावित कानून 20 साल पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेगा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bloomberg-has-released-its-list-of-the-25-wealthiest-families-and-the-ambani-family-is-the-only-one-from-all-of-asia-to-be-included-in-the-top-10-article-2314441.html]ब्लूमबर्ग की 25 सुपर रिच फैमिली लिस्ट जारी, टॉप 10 में भारत से सिर्फ एक फैमिली शामिल अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 2:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/vb-g-ram-g-bill-2025-passed-in-lok-sabha-approved-the-viksit-bharat-g-ram-g-bill-amidst-massive-protests-mgnrega-cancelled-article-2314380.html]G Ram G Bill Passed: लोकसभा ने \“विकसित भारत- जी राम जी\“ बिल को दी मंजूरी! अब MGNREGA बना इतिहास, विपक्ष का भारी हंगामा अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 1:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/seagull-found-near-karwar-navy-base-was-found-with-a-chinese-gps-tracking-device-agencies-investigating-espionage-angle-article-2314393.html]कारवार में नेवी बेस के पास मिला समुद्री पक्षी, लगा था चाइनीज GPS ट्रेकिंग डिवाइस! जासूसी वाले एंगल से जांच में जुटी एजेंसियां अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 1:41 PM
केंद्र सरकार ने दो दिन पहले \“व्यापक भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)\“ नाम का विधेयक पेश किया, जिसका संक्षिप्त नाम VB-G RAM G है। इस विधेयक का उद्देश्य 20 साल पुरानी मनरेगा योजना को एक नई पहल से बदलना है, जो हर साल 125 दिनों के लिए ग्रामीण रोजगार की गारंटी देती है। सरकार के अनुसार, यह नया विधेयक \“व्यापक भारत 2047\“ के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से एक नया ढांचा पेश करता है।
विधेयक पारित होने के तुरंत बाद लोकसभा में हंगामा मच गया और विपक्षी नेताओं को विधेयक की कॉपी फाड़ कर उन्हें हवा में उड़ाते हुए देखा गया।
कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का नाश किया: शिवराज सिंह चौहान
विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि जब यह योजना शुरू की गई थी, तब इसमें महात्मा गांधी का नाम नहीं था, हालांकि, 2009 के चुनावों के दौरान कांग्रेस ने NGREGA में उनका नाम जोड़ा था।
चौहान ने जी राम जी विधेयक पर आठ घंटे चली चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों को अलग-अलग पहलुओं के जरिए कायम रख रही है।
चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का नाश किया, NDA ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन और आयुष्मान भारत के तहत बने पक्के मकानों के जरिए बापू के आदर्शों को जिंदा रखा है।”
इसी बीच, विपक्षी सदस्य सदन के वेल में जमा हो गए और ग्रामीण रोजगार पहल से महात्मा गांधी का नाम हटाने के लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे और G RAM G विधेयक की कॉपियां फाड़कर स्पीकर की ओर फेंक दीं।
G Ram G Bill Passed: लोकसभा ने \“विकसित भारत- जी राम जी\“ बिल को दी मंजूरी! अब MGNREGA बना इतिहास, विपक्ष का भारी हंगामा |