दमघोंटू बनी हुई है दिल्ली की हवा, आनंद विहार-चांदनी चौक सबसे प्रदूषित; 14 इलाकों में एक्यूआई 400 पार

LHC0088 2025-12-22 01:38:02 views 233
  

नई दिल्ली कनाट प्लेस के समीप इलाके में छाया स्माग। जागरण आर्काइव



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ठंड, कोहरे और हवा की गति कम होने के चलते दिल्ली वासियों ने रविवार को भी प्रदूषित हवा में ही सांस ली। समग्र रूप से हवा \“बहुत खराब\“ रही जबकि 14 इलाकों का एक्यूआई 400 से पार यानी \“गंभीर\“ श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर भी मानकों से लगभग तीन गुना ज्यादा चल रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 377 रहा। इस स्तर की हवा को \“\“बहुत खराब\“\“ श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 398 रहा था। यानी 24 घंटे के अंदर इसमें 21 अंकों का सुधार हुआ है। इसके बावजूद हवा अभी भी दमघोंटू बनी हुई है। आनंद विहार और चांदनी चौक सर्वाधिक प्रदूषित इलाके रहे।

मानकों के मुताबिक हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे सामान्य माना जाता है। लेकिन दिल्ली व एनसीआर की हवा में रविवार को पीएम 10 का औसत स्तर दोपहर दो बजे 296.4 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 181.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। इसका मतलब यह कि मानकों से लगभग तीन गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है।

वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के अनुसार हाल फिलहाल प्रदूषण की स्थिति में अधिक सुधार के आसार भी नहीं हैं। वजह, दिल्ली में हर वर्ष बने रहने वाले प्रदूषण के परंपरागत स्रोत तो पहले जैसे ही बने हुए हैं जबकि ठंड के चलते इसमें बायोमास और कचरा जलाने से होने वाला प्रदूषण बढ़ गया है। सर्द मौसम में प्रदूषक कणों का विसर्जन भी बहुत धीमा है। ऐसी स्थिति में तेज हवा चलने या फिर वर्षा जैसी बड़ी मौसमी परिघटना से ही प्रदूषण के स्तर में तेजी से गिरावट आती है। लेकिन, अगले तीन-चार दिन के बीच ऐसी किसी बड़ी मौसमी परिघटना की संभावना नहीं है।
रविवार को दिल्ली के यह इलाके रहे सर्वाधिक प्रदूषित
क्षेत्र एक्यूआई

वजीरपुर
420
नरेला 413
मुंडका 411
जहांगीरपुरी 409
डीटीयू 411
चांदनी चौक 417
बवाना 422
आनंद विहार 418
रोहिणी 407
विवेक विहार 407


यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-NCR में यलो अलर्ट, घने कोहरे और ठंड का सितम जारी; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140091

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com