search

Bank Holiday: कल इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, कहीं आपका राज्य तो नहीं है शामिल?

cy520520 2 hour(s) ago views 109
  



नई दिल्ली। 1 जनवरी यानी कल गुरुवार को कई दफ्तर बंद रहेंगे। क्योंकि कल के दिन दुनियाभर में न्यू ईयर मनाया जाएगा। ऐसे में लोगों को कन्फ्यूजन है कि कल के दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं। 1 जनवरी के दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसलिए अगर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये जान लें कि आपके वहां बैंक खुले या नहीं?
Bank Holiday: कल कहां-कहां बंद है बैंक?

कल न्यू ईयर के साथ-साथ गैन नागाई उत्सव मनाया जाएगा। गैन नागाई के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें-


  • तमिलनाडु

  • सिक्किम

  • मणिपुर

  • मिजोरम

  • अरुणाचल प्रदेश

  • नागालैंड

  • वेस्ट बंगाल

  • मेघालय  


इन सभी राज्यों में प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा बाकी सभी राज्यों में बैंक सामान्य तौर पर काम करेंगे।  

अब जानते हैं कि अगले साल बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं?
Bank Holiday2026: कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
तारीखकारण
26 जनवरी 2026गणतंत्र दिवस
15 फरवरी 2026महाशिवरात्रि
4 मार्च 2026होली
21 मार्च 2026ईद उल फितर
31 मार्च 2026महाविर जयंती
3 अप्रैल 2026गुड फ्राइडे
1 मईबुद्ध पूर्णिमा
27 मईबकरा ईद
26 जूनमोहर्रम
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवस
25 अगस्तईद-ए-मिलाद
4 सितंबरजन्माष्टमी
2 अक्टूबरमहात्मा जयंती
20 अक्टूबरदशहरा
8 नवंबर 2025दिवाली
24 नवंबर 2026गुरू नानक जयंती
25 दिसंबर 2026क्रिसमस

बैंक क्लोज होने पर कैसे निपटाएं अपना जरूरी काम?

अगर आपके राज्य में किसी दिन बैंक क्लोज रहते हैं, लेकिन आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है। तो इसे घर बैठे ही किया जा सकता है। इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल फोन और इंटरनेट सर्विस की जरूरत होगी।आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम मशीन की सहायता से बैंक से जुड़े कई जरूरी काम कर सकते हैं। जैसे कैश निकालना, मनी ट्रांसफर करना इत्यादि काम कर सकते हैं। हालांकि कुछ काम आप बैंक जाकर ही पूरा कर पाएंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140767

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com