search

Gorakhpur News: पांच माह में एलीट क्लब, अक्टूबर तक कन्वेंशन सेंटर होगा तैयार

cy520520 2 hour(s) ago views 215
  

जीडीए ने कन्वेंशन सेंटर और एलीट क्लब के संचालन के लिए जारी किया आरएफपी। जागरण  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड स्टेट आफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, यूपी कल्चरल हाट और एलिट क्लब की तैयारियों को रफ्तार दे दी है।

इन प्रतिष्ठित परियोजनाओं के संचालन, मरम्मत और प्रबंधन के लिए फर्म के चयन की प्रक्रिया शुरू करते हुए प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है। इच्छुक फर्मों को 20 जनवरी तक अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जीडीए की ओर से चंपा देवी पार्क की लगभग 12 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा यह कन्वेंशन सेंटर न केवल प्रदेश का सबसे बड़ा होगा, बल्कि इसकी वास्तुकला भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। यह सेंटर वाराणसी के प्रसिद्ध रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर आध्यात्मिक अनुभूति देने वाला होगा।

इसकी संपूर्ण आकृति आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व वाले पीपल के पत्ते के आकार में तैयार की जा रही है। ऊपर से देखने पर यह पूरी तरह पत्ते जैसा दिखाई देगा, जबकि सामने की ओर भी वही रूपरेखा नजर आएगी।

प्राधिकरण के अनुसार अक्टूबर 2026 तक यह भव्य कन्वेंशन सेंटर और मई 2026 तक एलीट क्लब बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य की निगरानी जीडीए स्वयं कर रहा है, साथ ही एक कंसल्टेंट फर्म का भी चयन किया गया है, ताकि गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।

परियोजना को भूमि मुद्रीकरण माडल पर विकसित किया जा रहा है। इसके तहत छह एकड़ भूमि पर लगभग पांच हजार लोगों की बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बन रहा, जबकि शेष छह एकड़ में भव्य होटल और व्यावसायिक भवन का निर्माण। इस व्यावसायिक परिसर में पांच स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स सिनेमा भी शामिल रहेगा।

कन्वेंशन सेंटर का निर्माण मुंबई की प्रतिष्ठित फर्म पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड करा रही है, जिसने इस व्यावसायिक भवन का नाम फिलहाल ‘यूपी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ तय किया है।

कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और आमजन के लिए बड़े समारोह, सम्मेलन और सांस्कृतिक आयोजनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ आयोजित करने का अवसर मिलेगा। छह एकड़ भूमि पर बनने वाले इस कन्वेंशन सेंटर में दो बेसमेंट पार्किंग के साथ तीन मंजिला भवन होगा।

यह कन्वेंशन सेंटर भव्यता और क्षेत्रफल में वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से दो गुने से भी अधिक होगा। तीन एकड़ में 186 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रुद्राक्ष सेंटर शिवलिंग के आकार का है और जापान-भारत मित्रता का प्रतीक माना जाता है, जहां एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके मुकाबले गोरखपुर कन्वेंशन सेंटर में 5000 लोगों की क्षमता होगी, जिससे यह पूर्वांचल ही नहीं, पूरे प्रदेश में आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।

यह भी पढ़ें- ठोस साक्ष्यों के आधार पर पड़े थे आयकर के छापे, AI से हो रही वित्तीय लेनदेन की निगरानी

कन्वेंशन सेंटर की प्रमुख खूबियां
कन्वेंशन सेंटर में एक साथ पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 12 आधुनिक मीटिंग हाल, एक भव्य बैंक्वेट हाल, एक लाइब्रेरी और दो अत्याधुनिक आडिटोरियम विकसित किए जाएंगे। इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन, व्यापारिक मीट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजनों को एक उपयुक्त मंच मिलेगा।

इसी तरह भूमि मुद्रीकरण के तहत मिलने वाली छह एकड़ भूमि पर चयनित फर्म होटल कम व्यावसायिक भवन का विकास करेगी। इस परिसर में विभिन्न तलों पर कुल 267 दुकानें, पांच एंकर शाप, पांच आडिटोरियम, 214 कार्यालय, गेम जोन, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, कैफे और बैंक्वेट हाल शामिल होंगे। साथ ही 304 कमरों का अत्याधुनिक होटल भी बनेगा। यहां करीब तीन हजार गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इस एकीकृत विकास से आगंतुकों, विशिष्ट व्यक्तियों, अधिकारियों और पर्यटकों को एक ही स्थान पर ठहरने, भोजन, खरीदारी, मनोरंजन और विभागीय कार्यों की सुविधा मिलेगी।

एलिट क्लब और कल्चरल हाट भी होंगे विकसित
चंपा देवी पार्क के उस हिस्से में, जहां पहले वाटर पार्क हुआ करता था, अब एलिट क्लब और यूपी कल्चरल हाट का निर्माण कराया जाएगा। 12 एकड़ क्षेत्रफल के एक हिस्से में बनने वाले इस सांस्कृतिक बाजार के तहत 40 कियोस्क बनाए जाएंगे। बीच में खुली जगह छोड़ी जाएगी, जहां प्रदर्शनी, हस्तशिल्प मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। यह कार्ययोजना भी कन्वेंशन सेंटर परियोजना का हिस्सा है और इसका निर्माण भी पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140788

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com